ग्लोरिया (23) आठ नवंबर को ड्यूटी के दौरान मेंगलूरु स्थित कॉलेज परिसर में बेहोश होकर गिर पड़ी थीं। उन्हें फादर मुलर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। तमाम प्रयासों को बावजूद उन्हें बचाने में सफलता नहीं मिली। चिकित्सकों के अनुसार वे ब्रेन डेड हो चुकी थीं। इसके बाद माता-पिता ने बेटी के अंगों को दान करने की इच्छा जताई। उन्होंने फेफड़ा, हृदय, यकृत, गुर्दा, कॉर्निया और त्वचा Lung, heart, liver, kidney, cornea and skin दान किया। ग्लोरिया ने हाल ही में एमकॉम की पढ़ाई पूरी की थी और इस साल जुलाई से उसी कॉलेज में पढ़ाना शुरू किया था।