बैंगलोर

बीयू को आज से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बीकॉम की परीक्षाएं कराने की अनुमति

उच्च न्यायालय ने रविवार को आयोजित एक विशेष बैठक में बैंगलोर विश्वविद्यालय (बीयू) को 13 जनवरी से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बी.कॉम पाठ्यक्रम के पहले, तीसरे और पांचवें सैमेस्टर की परीक्षाएं आयोजित करने की अनुमति दे दी है।

बैंगलोरJan 12, 2025 / 11:03 pm

Sanjay Kumar Kareer

High Court Of Karnataka

बेंगलूरु. कर्नाटक उच्च न्यायालय ने रविवार को आयोजित एक विशेष बैठक में बैंगलोर विश्वविद्यालय (बीयू) को 13 जनवरी से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बी.कॉम पाठ्यक्रम के पहले, तीसरे और पांचवें सैमेस्टर की परीक्षाएं आयोजित करने की अनुमति दे दी है।
न्यायाधीश अनु शिवरामन और जस्टिस एमआई अरुण की खंडपीठ ने एकल न्यायाधीश द्वारा पारित 10 जनवरी के अंतरिम आदेश पर रोक लगाते हुए अंतरिम आदेश पारित किया, जिसमें बीयू को निर्देश दिया गया था कि वह बी.कॉम पाठ्यक्रमों की परीक्षाओं की तिथियों को पुनर्निर्धारित करे, जो कि चार्टर्ड अकाउंटेंट्स (सीए) पाठ्यक्रम के लिए भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट्स संस्थान (आईसीएआई) द्वारा आयोजित फाउंडेशन और इंटरमीडिएट पाठ्यक्रमों की तिथियों से ओवरलैप हो रही थीं।
हालांकि पीठ ने कहा कि बीयू को छात्र-याचिकाकर्ताओं द्वारा दिए गए अभ्यावेदन पर विचार करना उचित था, जिन्होंने आईसीएआई परीक्षाओं की तिथियों के साथ टकराने वाली बी.कॉम की तिथियों में बदलाव की मांग की थी, लेकिन कहा कि संवैधानिक न्यायालय के पास परीक्षाओं को पुनर्निर्धारित करने का कोई अधिकार नहीं है, जो कि विश्वविद्यालय का विवेकाधिकार है।
पीठ ने कहा, पांच छात्रों, जिन्होंने याचिका दायर की है, के लिए परीक्षा पुनर्निर्धारित करने का एकल न्यायाधीश का आदेश उचित हस्तक्षेप नहीं था, जबकि पीठ ने स्पष्ट किया कि बी.कॉम पाठ्यक्रम की परीक्षाएं मूल कार्यक्रम के अनुसार ही चलेंगी। बीयू द्वारा दायर अपील पर आगे की सुनवाई 13 जनवरी, 2025 तक स्थगित कर दी गई है।
याचिकाकर्ता, एस. रेणु और चार अन्य छात्रों ने एकल न्यायाधीश के समक्ष याचिका दायर की थी, जिसमें शिकायत की गई थी कि बीयू ने बी.कॉम परीक्षाओं की तिथियों में बदलाव के लिए उनके अभ्यावेदन पर विचार नहीं किया, जो कि सीए पाठ्यक्रम की परीक्षाओं के साथ टकरा रही थीं।
छात्रों ने बीयू से संबद्ध एक निजी कॉलेज में बैचलर ऑफ कॉमर्स (बी.कॉम) की पढ़ाई के दौरान आईसीएआई द्वारा संचालित सीए कोर्स के लिए नामांकन कराया था। सीए कोर्स की फाउंडेशन और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के लिए आईसीएआई द्वारा आयोजित परीक्षाएं, जिसके लिए याचिकाकर्ताओं ने नामांकन कराया था, 11 से 21 जनवरी के बीच निर्धारित की गई थीं।
आईसीएआई ने सितंबर 2024 में परीक्षा समय सारिणी जारी की थी और बीयू ने 13 दिसंबर को परीक्षा कार्यक्रम अधिसूचित किया था, जिसमें आईसीएआई परीक्षाओं के साथ तिथियां ओवरलैप हो रही थीं, हालांकि विश्वविद्यालय आईसीएआई की अखिल भारतीय परीक्षा समय सारिणी से पूरी तरह अवगत था, ऐसा याचिकाकर्ताओं की ओर से तर्क दिया गया था, जिन्होंने परीक्षा तिथियों में बदलाव के लिए 18 दिसंबर को बीयू को अभ्यावेदन प्रस्तुत किया था।
छात्रों की ओर से पेश हुए अधिवक्ता सुब्रमण्य आर ने कहा कि बीयू को परीक्षा तिथियां तय करते समय छात्रों के हितों को ध्यान में रखना चाहिए था। उन्होंने कहा कि हर साल बीयू की परीक्षा तिथियां आईसीएआई की परीक्षाओं के साथ ओवरलैप हो जाती हैं, जो संसद के अधिनियम के तहत बनाई गई एक वैधानिक संस्था है, जिससे बड़ी संख्या में छात्र प्रभावित होते हैं।
इस बीच, बीयू के अधिवक्ता सिद्धार्थ पद्मराज देसाई ने हालांकि स्वीकार किया कि विश्वविद्यालय ने याचिकाकर्ता छात्रों के प्रतिनिधित्व पर कोई निर्णय नहीं लिया है। उन्होंने बताया कि पांच छात्रों के लिए अंतिम समय में परीक्षा कार्यक्रम बदलने से बीकॉम के लगभग 35,000 छात्र प्रभावित होंगे।

Hindi News / Bangalore / बीयू को आज से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बीकॉम की परीक्षाएं कराने की अनुमति

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.