बैंगलोर

बीएमटीसी ने दो बस रूटों का किया विस्तार

एयरपोर्ट से चलती हैं दोनो बसें

बैंगलोरFeb 23, 2020 / 01:27 am

Yogesh Sharma

बेंगलूरु. बेंगलूरु मेट्रो पॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन(बीएमटीसी) ने कैम्पागोड़ा हवाई अड्डा व अन्य क्षेत्रों से चलने वाली वायु वज्र व अन्य बसों में रूट विस्तारित करने का निर्णय किया है।
बीएमटीसी प्रवक्ता अजीत टोरगल ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रूट नंबर केआईएबी 13 जो पहले केम्पेगोड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से कनकपुरा रोड पर नाइस रोड जंक्शन तक था, का विस्तार कर आर्ट ऑफ़ लिविंग श्रीश्री रविशंकर गुरु आश्रम तक, और रूट नम्बर केआईएबी 14 जो केम्पेगोड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से रॉयल मीनाक्षी मॉल तक था का विस्तार कर डीएलएफ अपार्टमेंट तक किया गया है।
रूट नम्बर 13 केम्पेगोड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा से आर्ट ऑफ लिविंग श्रीश्रीरविशंकर गुरुजी आश्रम बस, आर्ट ऑफ लिविंग श्रीश्रीरविशंकर गुरुजी आश्रम से थलगट्टापुरा-रघुवनहल्ली क्रॉस- कोनानकुंटे क्रॉस-बनशंकरी बस स्टेशन-मिनर्वा सर्कल-मैसूर बैंक-मेकरी सर्कल हेब्बाल-कोगिलु क्रॉस-हुनसमारनहल्ली होते हुए केम्पेगोड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचेगी।
रूट नंबर-14 केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा से डीएलएफ अपार्टमेंट बस हुलिमावु से आईआईएम, बिलाकहल्ली, गुरप्पनपाल्या-बेंगलूरु डेयरी, विल्सन गार्डन, बेंगलूरु क्लब, मेकरी सर्कल, हेब्बाल, एस्टीम मॉल, हुनसमारनहल्ली होते हुए केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचेगी।

Hindi News / Bangalore / बीएमटीसी ने दो बस रूटों का किया विस्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.