बैंगलोर

बीएमटीसी की इलेक्ट्रिक बस आग के हवाले

शहर में सोमवार रात करीब पौने ग्यारह बजे भारी बारिश के बीच बेंगलूरु मेट्रो ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (बीएमटीसी)की एक मिनी इलेक्ट्रिक बस में आग लग गई और देखते ही देखते पूरी बस आगे के हवाले हो गई।

बैंगलोरAug 06, 2024 / 06:17 pm

Yogesh Sharma

सभी यात्री सुरक्षित, चालक ने दिया सूझबूझ का परिचय

बेंगलूरु. शहर में सोमवार रात करीब पौने ग्यारह बजे भारी बारिश के बीच बेंगलूरु मेट्रो ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (बीएमटीसी)की एक मिनी इलेक्ट्रिक बस में आग लग गई और देखते ही देखते पूरी बस आगे के हवाले हो गई। बताया जाता है कि बस टिन फैक्ट्री से गोरगुंटेपाळया जा आ रही थी। हेब्बाल रिंग रोड पर कैम्पापुरा के पास चालक को अचानक बस की मोटर में चिंगारी दिखाई दी। चालक ने बस रोककर यात्रियों को बस से नीचे उतार दिया और खुद भी कूद गया। चालक यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर बस को सर्विस रोड पर ले गया और कुछ दूरी पर खड़ा कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस और अग्निशमन दल के कर्मचारी दो दमकलोंं के साथ मौके पर पहुचे। जब तक बस पूरी तरह से जल चुकी थी। अग्निशमन दल के अधिकारियों की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि शार्ट सर्किट के कारण ये आग लगी थी। इस संबंध में बीएमटीसी के अधिकारियों ने बताया कि भारी बारिश के चलते जेबीएम कंपनी की निगम की मिनी इलेक्ट्रिक बस में चिंगारी निकली थी। चालक दशरथ और परिचालक नरसिम्हा राजू ने सूझबूझ का परिचय देते हुए सभी यात्रियों को बस से नीचे उतारा और दूसरी बस से उन्हें रवाना किया। इसी बीच चालक ने बस को साइड में लगा दिया था। इससे किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई। चालक परिचालक ने जेबीएम कंपनी को बस में आग की सूचना भी दी। इसके बाद चालक और परिचालक दोनों ने खराबी का कारण जानने के लिए वाहन का निरीक्षण करना शुरू किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बस के पिछले हिस्से से धुआं निकलता देखा। इस बीच बस में आग लग गई, जिसके कारण अग्निशमन विभाग को तुरंत कॉल किया गया। दमकल की गाडिय़ां तुरंत घटनास्थल पर पहुंचीं और आग बुझाई। निगम ने इस संबंध में अपने स्तर पर जांच शुरू कर दी है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Bangalore / बीएमटीसी की इलेक्ट्रिक बस आग के हवाले

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.