बैंगलोर

बस चलाते समय बीएमटीसी चालक की हार्ट अटैक से मौत

शहर में वाहन चलाते समय बुधवार दोपहर को 40 वर्षीय बीएमटीसी बस चालक की दिल का दौरा पडऩे से मौत हो गई। यह घटना सुबह 11 बजे हुई, जब बस नेलमंगला से दासनपुरा जा रही थी। चालक के दिल का दौरा पडऩे के बाद बस ने बेंगलूरु मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (बीएमटीसी) की आगे चल रही एक अन्य बस को टक्कर मार दी। चालक को स्टीयरिंग से नीचे गिरता देख कंडक्टर ने तुरंत ड्राइवर को संभाला और बस को नियंत्रित कर लिया।

बैंगलोरNov 06, 2024 / 08:04 pm

Yogesh Sharma

नेलमंगला से दासनपुरा जा रही थी बस

बेंगलूरु. शहर में वाहन चलाते समय बुधवार दोपहर को 40 वर्षीय बीएमटीसी बस चालक की दिल का दौरा पडऩे से मौत हो गई। यह घटना सुबह 11 बजे हुई, जब बस नेलमंगला से दासनपुरा जा रही थी। चालक के दिल का दौरा पडऩे के बाद बस ने बेंगलूरु मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (बीएमटीसी) की आगे चल रही एक अन्य बस को टक्कर मार दी। चालक को स्टीयरिंग से नीचे गिरता देख कंडक्टर ने तुरंत ड्राइवर को संभाला और बस को नियंत्रित कर लिया।बीएमटीसी अधिकारियों के अनुसार चालक किरण कुमार नेलमंगला से दासनपुरा तक बस लेकर गया था। ड्यूटी पर रहते हुए कुमार को दिल का दौरा पड़ा और वह गिर पड़ा। यह देख कंडक्टर ओबलेश ने तुरंत बस का स्टीयरिंग संभाला और बस को सुरक्षित रोक दिया, जिससे सभी यात्रियों की जान बच गई। अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो सकता था। इसके बाद परिचालक ओबलेश चालक कुमार को पास के मैग्नस अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद चालक की मृत्यु दिल का दौरा पडऩे से होने की पुष्टि की। बेंगलूरु मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (बीएमटीसी) ने चालक किरण कुमार के परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है।

Hindi News / Bangalore / बस चलाते समय बीएमटीसी चालक की हार्ट अटैक से मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.