बैंगलोर

बीएमटीसी के बस चालक पर फिर हमला

परिवहन मंत्री रामलिंगा रेड्डी व बीएमटीसी के प्रबंध निदेशक रामचन्द्रन आर. के बेंगलूरु पुलिस आयुक्त को शिकायत करने के बावजूद बेंगलूरु मेट्रो पॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (बीएमटीसी) के बस चालक व परिचालकों पर हमले थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं।

बैंगलोरNov 11, 2024 / 07:16 pm

Yogesh Sharma

पुलिस थाने में मामला दर्ज

बेंगलूरु. परिवहन मंत्री रामलिंगा रेड्डी व बीएमटीसी के प्रबंध निदेशक रामचन्द्रन आर. के बेंगलूरु पुलिस आयुक्त को शिकायत करने के बावजूद बेंगलूरु मेट्रो पॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (बीएमटीसी) के बस चालक व परिचालकों पर हमले थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। गत एक पखवाड़े में बीएमटीसी क्रू पर हमले की तीसरी वारदात रविवार रात को हुई। जब डिपो १६ की रूट संख्या 60 ए जयनगर टीटीएमसी से विजयनगर टीटीएमसी हलेगुड्डदाहल्ली सिग्नल पर पहुंची थी। इस दौरान बाइक पर सवार युवक ने बस के चालक को गाली देने लगा। इसके बाद वह बस में घुस गया और चालक मुर्तुजा इमाम साब पर हमला कर दिया। अचानक हुए हमले के बावजूद इमाम ने बस के दरवाजे बंद करके बस को सुरक्षित कर लिया। बस में सवार यात्रियों के सहयोग से हमलावर को पकड़ लिया और उसे बैटरायणपुरा पुलिस थाने ले जाया गया, जहां उसके खिलाफ रिपोर्ट देने पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
वारदात के बाद इमाम, जो हमले के दौरान घायल हो गए थे, को सारथी वाहन के कर्मचारियों की सहायता से तुरंत उपचार के लिए विक्टोरिया अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। संबंधित अधिकारियों को तुरंत सूचित किया गया और स्थिति का आकलन करने और उचित कार्रवाई करने के लिए घटनास्थल का दौरा किया गया। निगम ने कर्मचारियों के खिलाफ हिंसा के कृत्यों को बेहद गंभीरता से लिया है, और प्रबंधन ने अश्वासन दिया है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए हर कदम उठाया जाएगा।

Hindi News / Bangalore / बीएमटीसी के बस चालक पर फिर हमला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.