15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भोमिया राजपूत समाज का स्नेह मिलन समारोह

विभिन्न प्रकार के चढ़ावों की बोलियां बोली गईं।

less than 1 minute read
Google source verification
jainism

भोमिया राजपूत समाज का स्नेह मिलन समारोह

मैसूरु. भोमिया राजपूत समाज, मैसूरु, गुंडलपेट, सुरगुर, चामराजनगर के तत्वावधान में 6 वां दीपावली स्नेेह मिलन समारोह शंकर मठ प्रांगण में धूमधाम से मनाया गया।

मां लक्ष्मी की तस्वीर के आगे दीप प्रज्वलित कर अमृतलाल भट्ट ने विशेष विधि विधान से पूजा करवाई। विभिन्न प्रकार के चढ़ावों की बोलियां बोली गईं।

भोमिया राजपूत समाज के अध्यक्ष मोहन सिंह, उपाध्यक्ष सवाई सिंह, शैतान सिंह, खीम सिंह, छेल सिंह, देवकी, धन सिंह, हेम सिंह, गणपत सिंह, भैरु सिंह, मदन सिंह आदि मौजूद रहे।


मरुधर रायका समाज
मैसूरु. मरुधर रायका समाज सेवा संघ, मैसूरु के तत्वावधान मे गुरुवार को तृतीय दीपावली स्नेेह मिलन समारोह केआरएच मार्ग पर स्थित कटेमने राम मंदिर में धूमधाम से मनाया गया।

इस अवसर पर आगामी शिवरात्रि पर्व के आयोजन के उपलक्ष्या मे चढ़ावों की बोलियां बोली गईं। लाभार्थियों का बहुमान हुआ।

अध्यक्ष कूपाराम गलसर, उपाध्यक्ष हिदा राम, सचिव नरसिंहराम कासेला, कोषाध्यक्ष भोपाराम आंजणा सहित बड़ी संख्या में समाजगण मौजूद रहे।