scriptआजादी के रंग में रंगा बेंगलूरु | Patrika News
बैंगलोर

आजादी के रंग में रंगा बेंगलूरु

स्वतंत्रता दिवस पर जगह—जगह आयोजन

बैंगलोरAug 15, 2023 / 08:47 pm

Ram brajesh pal

 सरकारी स्कूल में मनाया स्वतंत्रता दिवस
1/7

बेंगलूरु. वाहनों में फहराता तिरंगा, हवा में गूंजते देशक्ति के गीत, एक दूसरे को बधाई देते लोग। मंगलवार को बेंगलूरु आजादी के रंग में डूबा, उल्लास और जोश से चहकता नजर आया। समाजों, संगठनों ने उत्साह के साथ ध्वजारोहण किया। सरकारी स्कूल में मनाया स्वतंत्रता दिवस ऑल इंडिया श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन कॉन्फ्रेंस, कर्नाटक युवा शाखा की ओर से रामनगर स्थित सरकारी स्कूल में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त डॉ. अविनाश मेनन राजेंद्रन, चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर दिग्विजय बोडक़े, पुलिस अधीक्षक कार्तिक रेड्डी उपस्थित हुए। बेंगलूरु के शांतिनगर निवासी शांतिलाल कानूंगा परिवार की खेल सामग्री वितरित की गई। प्रोजेक्ट डायरेक्टर महावीर क़ानूंगा, रामनगर जिला युवा अध्यक्ष संजय धोका, वरिष्ठ श्रावक पदमचंद धोका, जैन कॉन्फ्रेंस के राष्ट्रीय युवा सह कोषाअध्यक्ष प्रवीण सिंघवी, कर्नाटक प्रांतीय युवा शाखा के युवा अध्यक्ष विकास कोठारी, मार्गदर्शक सुनील लोढ़ा, महामंत्री मनोज बोहरा, कोषाध्यक्ष आशीष भंसाली, उपाध्यक्ष अनिल बंब, राकेश लोढ़ा, मंत्री विकास भलगट, महावीर मारू, अभिषेक विनायकीया एवं रामनगर से पिनेश भंडारी, पंकज जैन, रितेश भंडारी व अन्य मौजूद रहे। युवा शाखा अध्यक्ष विकास कोठारी ने आभार व्यक्त किया।

व्हाइटफील्ड में ध्वजारोहण
2/7

बेंगलूरु. भारतीय राजपूताना सेवा संगठन ने व्हाइटफील्ड में ध्वजारोहण किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल सिंह सिकरवार, राष्ट्रीय सचिव वीरेंद्र सिंह, बेंगलूरु अध्यक्ष सुनील सिंह, उपाध्यक्ष परमेश्वर सिंह, व्हाइटफील्ड युवा अध्यक्ष रोहित सिंह, व्हाइटफील्ड मातृशक्ति अध्यक्ष सुभाषिनी सिंह, सुनिता सिंह , निर्मला सिंह, रिंकी सिंह, पिंकी सिंह, सरोज सिंह, नीरज सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

व्यापारियों  ने स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण किया
3/7

बेंगलूरु. सुल्तानपेट के व्यापारियों ने स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण किया। जिसमें मुख्य अतिथि भारतीय राष्ट्रीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस के राज्य युवा अध्यक्ष टी.वाई कुमार, सुरेश कुमार, रतन सोलंकी, प्रकाश,काकरिया,कांतिलाल,दिलीप मेहता, संदीप सिंघवी आदि उपस्थित थे।

ध्वजारोहण व अन्नदान किया
4/7

बेंगलूरु. इलेक्ट्रॉनिक डीलर्स एसोसिएशन की ओर से एसपी रोड में स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण व अन्नदान किया गया। मुख्य अतिथि सिल्वर जुबली पार्क थाने के इंस्पेक्टर गुरु प्रसाद के साथ एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश धोका, उपाध्यक्ष विशाल वरंदानी, ललित डाकलिया, किशोर राजपुरोहित, महामंत्री अरुण लुणावत, कोषाध्यक्ष जयंतीलाल ओसवाल, रिषी राजपुरोहित, अनिल राजपुरोहित, विनोद राजपुरोहित आदि उपस्थित रहे।

हीराबाग में ध्वजारोहण
5/7

बेंगलूरु. जैन यूथ एसोसिएशन, हीरा बाग संघ, मुनिसुव्रत स्वामी मूर्तिपूजक संघ , चन्द्रप्रभु स्वामी मूर्तिपूजक संघ के संयुक्त तत्वावधान में हीराबाग में ध्वजारोहण किया गया। मुख्य अथिति शिवाजीनगर के विधायक रिज़वान अरशद एवं डॉक्टर नरपत सोलंकी, हीराबाग संघ के अध्यक्ष डॉ भीकमचंद,अशोक बांठिया सुरेश बोहरा, राजेन्द्र गुलेच्छा,मोहनलाल बोहरा, इन्दरचंद बोहरा, राजेश बांठिया , जब्बरचंद कांकरिया, नंदकिशोर समदडिय़ा एवं अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

डीआरएम ने फहराया तिरंगा
6/7

मैसूरु. रेलवे मंडल की ओर से स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा फहराया गया। मैसूरु मंडल रेल प्रबंधक शिल्पी अग्रवाल ने परेड का निरीक्षण किया। वरिष्ठ रेलवे अधिकारी, उनके परिजन, छात्रों की उपस्थिति रही।

आजादी का पर्व मनाया
7/7

मैसूरु. शिवरामपेट व्यापारी संगठन के तत्वावधान में आजादी का पर्व मनाया गया। बड़ी संख्या में सदस्य मौजूद रहे।

Hindi News / Photo Gallery / Bangalore / आजादी के रंग में रंगा बेंगलूरु

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.