scriptदिवाली और छठ पर बेंगलूरु मंडल ने चलाई 74 विशेष ट्रेनें | बेंगलूरु रेल मंडल के प्रयास से यात्रा हुई सुखद | Patrika News
बैंगलोर

दिवाली और छठ पर बेंगलूरु मंडल ने चलाई 74 विशेष ट्रेनें

दक्षिण पश्चिम रेलवे के बेंगलूरु मंडल ने दिवाली और छठ के दौरान 25 अक्टूबर से 12 नवम्बर तक 74 विशेष ट्रेनों का परिचालन किया। ये ट्रेनें विशेष रूप से परिवार के साथ त्योहार मनाने के लिए घर जाने वाले यात्रियों की यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए चलाई।

बैंगलोरNov 12, 2024 / 07:28 pm

Yogesh Sharma

All trains are packed due to festivals

त्योहारों के चलते देश भर के रेलवे स्टेशनों में यात्रियों की भीड़ उमड़ी हुई है

बेंगलूरु रेल मंडल के प्रयास से यात्रा हुई सुखद


बेंगलूरु. दक्षिण पश्चिम रेलवे के बेंगलूरु मंडल ने दिवाली और छठ के दौरान 25 अक्टूबर से 12 नवम्बर तक 74 विशेष ट्रेनों का परिचालन किया। ये ट्रेनें विशेष रूप से परिवार के साथ त्योहार मनाने के लिए घर जाने वाले यात्रियों की यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए चलाई।
रेलवे के अनुसार विशेष ट्रेनें केएसआर बेंगलूरु, एसएमवीटी बेंगलूरु, यशवंतपुर और यलहंका से चलाई गईं। सर्वाधिक ट्रेन दानापुर, मुजफ्फरपुर, भुवनेश्वर, प्रयागराज, कोचुवेली, कोल्लम, मंगलूरु, बेलगावी, विजयपुरा, चेन्नई सहित कई प्रमुख गंतव्यों के लिए परिचालित की गईं। छठ त्योहार के बाद उत्तर और पूर्वी भारत से वापस आने वाले यात्रियों की वापसी को और आसान बनाने के लिए, अतिरिक्त ट्रेनें शुरू की गईं और वर्तमान में भी चलाई जा रही हैं। इससे सभी को सुचारू और सुविधाजनक यात्रा सुनिश्चित हो रही है। बेंगलूरु मंडल ने इस बार यात्रा के अनुभव को सुखद बनाने के लिए कई उपाय किए। प्रतीक्षा सूची वाले यात्रियों को समायोजित करने के लिए मौजूदा ट्रेनों में 70 अतिरिक्त कोच जोड़े गए और अधिक मांग को पूरा करने के लिए लोकप्रिय मार्गों पर अतिरिक्त विशेष ट्रेनें चलाई गईं। प्रमुख स्टेशनों पर अतिरिक्त काउंटरों के साथ सामान्य टिकट संचालन में भी सुधार किया गया और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और बिना टिकट यात्रा को रोकने के लिए अतिरिक्त टिकट जांच कर्मचारी तैनात किए गए। बेंगलूरु मंडल ने भीड़ प्रबंधन के लिए अतिरिक्त रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) कर्मियों को भी तैनात किया। यात्रियों की सुविधा को और बढ़ाने के लिए, अतिरिक्त मांग को पूरा करने के लिए स्टेशनों पर खानपान सेवाओं को बढ़ाया गया, साथ ही आईआरसीटीसी के समन्वित प्रयासों से पर्याप्त ऑनबोर्ड खानपान सुविधाएं सुनिश्चित की गईं। प्रमुख स्टेशनों पर अधिकारियों को व्यक्तिगत रूप से स्थिति की निगरानी करने, यात्रियों की जरूरतों की समीक्षा करने और त्योहारी सीजन के दौरान किसी भी परिचालन चुनौतियों का प्रबंधन करने के लिए तैनात किया गया।

Hindi News / Bangalore / दिवाली और छठ पर बेंगलूरु मंडल ने चलाई 74 विशेष ट्रेनें

ट्रेंडिंग वीडियो