बैंगलोर

बीबीएमपी कर्मचारियों ने सडक़ पर जमा किया कचरा

बृहद बेंगलूरु महानगर पालिके (बीबीएमपी) की लापरवाही के चलते शहर का हृदय स्थल कहा जाने वाला चिकपेट मेन रोड इन दिनों कचरा डिपा के रूप में बदल गया है। इसके चलते न तो व्यापारी अपनी दुकान पर जा पा रहा है और ना ही खरीदार सडक़ पर पैदल चल पा रहे हैं। ऐसे में मंगलवार दोपहर बाद हुई बारिश ने कोढ़ में खाज का काम किया है। हालात ये हो गए कि लोग जहां खड़े थे वहीं ठहर गए। बरसात का पानी भरने से चारों तरफ बदबू का माहौल हो गया और गंदगी सडक़ पर पसर गई।

बैंगलोरOct 22, 2024 / 07:06 pm

Yogesh Sharma

चिकपेट मेन रोड का हाल बेहाल
व्यापारी व ग्राहक हो रहे परेशान

बेंगलूरु. बृहद बेंगलूरु महानगर पालिके (बीबीएमपी) की लापरवाही के चलते शहर का हृदय स्थल कहा जाने वाला चिकपेट मेन रोड इन दिनों कचरा डिपा के रूप में बदल गया है। इसके चलते न तो व्यापारी अपनी दुकान पर जा पा रहा है और ना ही खरीदार सडक़ पर पैदल चल पा रहे हैं। ऐसे में मंगलवार दोपहर बाद हुई बारिश ने कोढ़ में खाज का काम किया है। हालात ये हो गए कि लोग जहां खड़े थे वहीं ठहर गए। बरसात का पानी भरने से चारों तरफ बदबू का माहौल हो गया और गंदगी सडक़ पर पसर गई। क्षेत्र के व्यापारियों ने क्षेत्रीय विधायक व स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडुराव के निजी सचिव ने बीबीएमपी अधिकारियों को फटकार लगाई तथा व्यापारियों को आश्वासन दिया कि मंगलवार रात तक किसी भी हालत में चिकपेट मेन रोड पर जमा गंदगी का निस्तारण कर दिया जाएगा।
दी बेंगलूरु होलसेल क्लॉथ मर्चेंन्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रकाश पिरगल ने कहा कि जब भी त्योहार का समय होता है बीबीएमपी के सफाईकर्मी 3 से 4 दिन की छुट्टी मनाते हैं। ऐसे में समूचे चिकपेट में कचरा जमा हो जाता है। बाद में कर्मचारी पूरे चिकपेट का कचरा मेन रोड पर जमा कर देते हैंं। यह काई नई बात नहीं है। हर त्योहार पर व्यापारियों को इस गंदगी से दो-चार होना पड़ता है। दो साल पहले यह स्थिति होने पर एसोसिएशन ने आयुक्त से भी बात की थी।—————
कपड़ा व्यापारी जालाराम चौधरी ने कहा कि मोहन बिल्डिंग के सामने बीबीएमपी कर्मचारियों ने चिकपेट की गलियों से निकाला गया कचरा जमा कर दिया है। इससे सडक़ पर चलना भी दूभर हो गया है। आने व जाने का मुख्य मार्ग बंद सा हो गया है। बरसात के दौरान पानी भरने से कचरा सडक़ पर बहने लगा जिससे पैदल चलना तो मुश्किल हो गया।—————–
दी बेंगलूरु होलसेल क्लॉथ मर्चेंन्ट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष नरेश कुमार मूथा ने कहा कि चिकपेट मेन रोड पर बीबीएमपी की लापरवाही के चलते समूचे चिकपेट के व्यापारी परेशान है। बीबीएमपी के सफाई कर्मचारियों ने चिकपेट की किसी भी गली से कचरा नहीं उठाया है। इससे बदबू व मच्छर का माहौल है। हाल ये है कि मच्छरों के प्रकोप के चलते दुकान में भी नहीं बैठा जा सकता र्है। त्योहारी सीजन में बीबीएमपी की अनदेखी व्यापारियों पर भारी पड़ रही है। —————–
दी बेंगलूरु होलसेल क्लॉथ मर्चेंन्ट एसोसिएशन के संयुक्त सचिव मनोज कुमार पी. ने कहा कि चिकपेट शॉपर्स पैराडाइज है। यहां पूरे दक्षिण भारत से व्यापारी व अन्य ग्राहक भी खरीदारी के लिए आते हैं। ऐसे में बीबीएमपी की अनेदखी से व्यापारियों का मोहभंग हो सकता है। चिकेपेट मेन रोड पर दो दिन से कचरा जमा किया गया है। बदबू के चलते दुकानदार दुकानों में भी नहीं बैठ पा रहे हैं। बारिश ने तो हाल और भी बिगाड़ दिए।चिकपेट मेन रोड का हाल बेहालबीबीएमपी कर्मचारियों ने सडक़ पर जमा किया कचरा

Hindi News / Bangalore / बीबीएमपी कर्मचारियों ने सडक़ पर जमा किया कचरा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.