दिख रहे हाथी और तेंदुए
बाघों की संख्या अधिक होने के बावजूद इनका देखे जाना भाग्य की बात है। सफारी वाहन चालकों के अनुसार बीते कुछ दिनों के दौरान हाथी और तेंदुए को नियमित रूप से देखा गया है। ऊटी और वायनाड जाने वाले पर्यटक मैसूरु और बंडीपुर जरूर आते हैं।
10 फीसदी क्षेत्र ही खुला
वन्यजीव कार्यकर्ताओं ने क्षमता के अनुसार बीटीआर (Bandipur Tiger Reserve) में पर्यटकों की संख्या नियंत्रित करने की सलाह दी है। अधिकारियों के अनुसार क्षमता से कम लोगों को ही अंदर छोड़ा जा रहा है। 874 वर्ग किलोमीटर में फैले बंडीपुर टाइगर रिजर्व का 10 फीसदी क्षेत्र ही फिलहाल पर्यटकों के लिए खुला है। कोर क्षेत्र में भीड़ न लगे इसके लिए पर्यटन काउंटर को रिसेप्शन से मेलकमनाहल्ली स्थानांतरित किया गया है।