उन्होंने कहा कि अब तक कांग्रेस के किसी भी नेता ने उनके समक्ष गणेश के साथ सुलह करने का प्रस्ताव नहीं रखा है और ना ही विधायक गणेश ने ही इस संबंध में उनसे कोई भेंट ही की है। उन्होंने बताया कि उनके स्वास्थ्य में सुधार हुआ है और चिकित्सकों ने उनको और 15-20 दिनों तक विश्राम करने की सलाह दी है। अब भी उनकी आंखों व सीने में दर्द हो रहा है। आनंद सिंह पर हमला करने के बाद से गणेश फरार है और रामनगर पुलिस उसे तलाश कर रही है। गिरफ्तारी के डर से गणेश ने विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन की कार्यवाही में भी भाग नहीं लिया।
शुक्रवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई गई है और उस दिन बैठक में भाग नहीं लेने पर कांग्रेस स्पीकर से दल-बदल कानून के तहत उन्हें सदस्यता से अयोग्य ठहराने की अपील कर सकती है।