करवीर निवासिनी अंबाबाई, जोतिबा इसके साथ अलग अलग धार्मिक स्थल, पन्हाला-विशालगड, खिद्रापुर के साथ अलग अलग गढ़-किले की ओर कई यात्रा कर पर्यटक कोंकण की ओर जा रहे हैं तो कई पर्यटक न्यू पैलेस, जूना राजवाडा, राजर्षि शाहू जन्म स्थल, खासबाग मैदान, साठमारी, रंकाला तालाब, पंचगंगा नदी, कलंबा तालाब, शिवाजी विश्वविद्यालय आदि पर्यटन स्थलों पर दिनभर भीड़ हो रही है। इससे शहर के होटल, रेस्टोरेंट के साथ खाऊ गलिश्सें में भी भीड़ दिखाई दे रही है।