इसमें भी वही सब कहा गया था जैसा अस्पतालों को भेजे मेल में कहा गया था। बीबल डॉट कॉम डोमेन से भेजे गए ईमेल में दावा किया गया कि वे कोर्ट नामक समूह से थे। स्कूल प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद बम खोजी एवं निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा। गहन खोज के बाद पता चला कि यह महज एक कोरी धमकी थी।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, स्कूल अभी गर्मी की छुट्टियों के लिए बंद हैं। इन स्कूलों में कोई छात्र नहीं था और केवल नाम मात्र का स्टाफ था। वैसे भी, हमने रविवार को यह निर्धारित कर लिया था कि यह ईमेल महज छलावा है, इसलिए कोई घबराहट नहीं हुई। हालांकि हमने सभी मानक संचालन प्रक्रियाओं का पालन किया।