बैंगलोर

अभिनेत्री संजना गलरानी को मिली जमानत

Sandalwood drugs case
ड्रग रैकेट का मामला

बैंगलोरDec 11, 2020 / 05:31 pm

Santosh kumar Pandey

बेंगलूरु. कन्नड़ फिल्म उद्योग में मादक पदार्थों की तस्करी मामले में गिरफ्तार अभिनेत्री संजना गलरानी को शुक्रवार को कर्नाटक हाईकोर्ट ने जमानत दे दी। वे दो माह से अधिक समय से न्यायिक हिरासत में थीं।उन्हें स्वास्थ्य के आधार पर जमानत दी गई है। संजना को तीन लाख रुपये को निजी बॉन्ड जमा करने पर रिहा किया जाएगा। इसके साथ ही उन्हें हर महीने में दो बार अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी और जांच में सहयोग करना होगा।
इसके पहले उनकी जमानत याचिका नवम्बर में कोर्ट ने खारिज कर दी थी और वाणी विलास अस्पताल में उनके स्वास्थ्य की जांच की गई थी।

8 सितम्बर को हुई थी गिरफ्तार

बता दें कि सेन्ट्रल क्राइम ब्रांच ने 8 सितम्बर को गलरानी के इंदिरानगर स्थित निवास पर छापा मारा था और इसी दिन उन्हें गिरफ्तार किया गया था। इसके पहले इसी मामले में 4 सितम्बर को एक और अभिनेत्री रागिनी द्विेदी को गिरफ्तार किया गया था। दोनों की गिरफ्तारी तब हुई थी जब पुलिस ने एक हाई प्रोफाइल पार्टियों का आयोजन करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किया था।

Hindi News / Bangalore / अभिनेत्री संजना गलरानी को मिली जमानत

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.