मडिकेरी. राज्य के राजस्व मंत्री आरवी देशपांडे ने सोमवार को कोडुगू-केरल अंतरराज्यीय राजमार्ग क्षेत्र में मकुट्टा का दौरा किया और वर्षा से प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया। जिले में पिछले एक पखवाड़े के दौरान भारी बारिश के कारण व्यापक स्तर पर संपत्ति को नुकसान पहुंचा है और आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है।देशपांडे ने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के बाद अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिन सड़कों को बारिश से नुकसान पहुंचा है, उनकी तत्काल मरम्मत की जाए। सड़क किनारे पुराने होने के कारण कमजोर हो चुके पेड़ों की पहचान कर काट दिया जाए। उन्होंने अधिकारियों को बारिश से जिले में हुए संपत्ति और फसल नुकसान का पूरा ब्यौरा शीघ्र देने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि मंगलवार को लोकनिर्माण मंत्री एचडी रेवण्णा भी इस क्षेत्र का दौरा करेंगे और सड़कों की खराब स्थिति का जायजा लेंगे। गौरतलब है कि पिछले दिनों हुई भारी बारिश के बाद मकुट्टा में सड़क बहने के कारण केरल और कर्नाटक के बीच विराजपेट के रास्ते सड़क संपर्क भंग हो गया। किसानों के कृषि ऋण माफी के सवाल पर उन्होंने कहा कि किसानों का ऋण माफ होगा लेकिन इसमें कुछ समय लगेगा।