इसी बीच, बेंगलूरु में बृहद बेंगलूरु महानगर पालिका बीबीएमपी ने रविवार को 31 फीवर क्लीनिक शुरू किए। शनिवार को ही ऐसे क्लीनिक खोलने की घोषणा की गई थी। युद्धस्तर पर काम करते हुए बीबीएमपी ने इन क्लीनिकों की स्थापना की।
बीबीएमपी ने कहा है कि फीवर क्लीनिक सप्ताह के सातों दिन काम करेंगे और यहां पर सुबह नौ बजे से शाम ४.३० बजे के बीच फीवर टेस्ट शिविर चलाए जाएंगे। बीबीएमपी ने कहा कि ये क्लीनिक सभी आवश्यक उपकरणों और पर्याप्त संख्या में डॉक्टरों और अन्य सुविधाओं से सुसज्जित हैं।