जानकारी के लिए बता दें कि पैलानी से होकर गुजरी चंद्र वाल नदी में गुरुवार को गौरी कला अमारा और नंदा देव पडोहरा संपर्क मार्ग पर बने हफ्तों में ऊपर पानी आ गया था। यमुना वकेन में पानी कम होने से रपटों से भी पानी उतर गया है और लोगों ने राहत की सांस ली है।