बांदा

पुलिस पर महिला से मारपीट का आरोप, वृद्ध महिला घायलावस्था में जिला अस्पताल में भर्ती

जिले में पुलिस पर कुछ महिलाओं से मारपीट का आरोप लगा है जिसमें एक वृद्ध महिला घायलावस्था में जिला अस्पताल में भी भर्ती है

बांदाJul 31, 2018 / 01:41 pm

आकांक्षा सिंह

पुलिस पर महिला से मारपीट का आरोप, वृद्ध महिला घायलावस्था में जिला अस्पताल में भर्ती

बांदा. जिले में पुलिस पर कुछ महिलाओं से मारपीट का आरोप लगा है जिसमें एक वृद्ध महिला घायलावस्था में जिला अस्पताल में भी भर्ती है। बताया जा रहा है की पुलिस ने सड़क किनारे सब्ज़ी बेचने वाली महिला को पूरे परिवार को पुलिस चौकी में बंद कर जमकर पिटाई की और बेहोशी की हालत में पीड़िता को जिला अस्पताल पहुंचा दिया। अस्पताल में कई घंटे तक महिला बेहोश रही और अब पुलिस का कोई भी ज़िम्मेदार इस मामले पर बोलने को भी तैयार नहीं है।

पुलिस की आपत्तिजनक संवेदनहीनता का ये मामला किसी दूरदराज क्षेत्र से नहीं है बल्की मामला एसपी आवास से बमुश्किल 20 मीटर की दूरी पर स्थित सिविल लाइन पुलिस चौकी का है। पुलिस चौकी के बगल सड़क पर सब्जी बेचने वाली 60 वर्षीय महिला के साथ खाकी की हैवानियत सामने आई है। दरअसल पूरा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइन चौकी के बगल का है जहां पुलिस चौकी के बगल सड़क पर राजकुमारी गुप्ता सड़क किनारे अपनी सब्जी की दुकान लगाए थी, उसी समय एक ई-रिक्शा उसकी दुकान से भिड़ गया, जिसपर दोनों पक्षों में मामूली कहासुनी हुयी और थोड़ी देर बाद सिविल लाइन चौकी के आधा दर्जन सिपाही वहां पहुंचे और राजकुमारी उसके लड़के ज्वाला और दो बेटियों को पकड़कर पुलिस चौकी ले आये। पुलिस पर यह आरोप है की बुज़ुर्ग पीड़िता राजकुमारी और उसके बेटे की जमकर पिटाई भी पुलिसकर्मियों ने की। पिटाई से बेहोश होने के बाद महिला को खुद पुलिस वालों ने जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया और अस्पताल के कमरे के बाहर महिला सिपाही बैठा दी गयी। जिन्होंने पीड़िता को उसके परिजनों से भी मिलने नहीं दिया। इस मामले में महिला का इलाज कर रहे चिकित्सक डा० विनीत सचान का कहना है कि बेहोशी की हालत में पुलिस महिला को लायी थी जिसे भर्ती कर इलाज किया जा रहा है, कुछ मारपीट का मामला बताया जा रहा है। पीड़ित पुलिस पर ही मारपीट का भी आरोप लगा रहे हैं, फिलहाल महिला का इलाज चल रहा है।

Hindi News / Banda / पुलिस पर महिला से मारपीट का आरोप, वृद्ध महिला घायलावस्था में जिला अस्पताल में भर्ती

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.