बांदा

UP Board Results 2023: पिता लगाते हैं फेरी, बेटी ने 12वीं की टॉप-10 लिस्ट में बनाई जगह, प्रेरक है बांद की अनुराधा की कहानी

UP Board Results 2023: बांदा की सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज केनपथ की छात्रा अनुराधा गुप्ता ने इंटरमीडिएट 96.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर यूपी मैरिट में 6वां स्थान प्राप्त किया है। वह यूपीएससी की तैयारी कर आईएएस बनना चाहती हैं।

बांदाApr 25, 2023 / 06:40 pm

Aman Pandey

बांदा की अनुराधा गुप्ता ने इंटरमीडिएट में 96.4 प्रतिशत अंक पाकर यूपी मैरिट में 6वां स्थान प्राप्त किया है।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने मंगलवार को यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं का परिणाम जारी किया। इंटरमीडिएट में बांदा के सरस्वती बालिका विद्या मंदिर की छात्रा अनुराधा गुप्ता ने 96.4 फीसदी प्राप्त कर सफलता हासिल की है। इसी के साथ अनुराधा का 12वीं बोर्ड परीक्षा में प्रदेश में 6वां स्थान है। अनुराधा ने 500 में से 482 नंबर हासिल किए हैं।
यह भी पढ़ें

10वीं-12वीं में लड़कियों ने लड़कों को दी एकतरफा मात, देखें किस टॉपर को मिले कितने अंक


अनुराधा के पिता रामचंद्र कपड़े की फेरी लगाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं। उनके तीन बच्चे हैं। एक बेटी और दो बेटे। पिता रामचंद्र का कहना है कि हमारी बेटी रोजाना स्कूल जाकर पढ़ाई करती थी और आज उसने परिवार का मान बढ़ाया है।
आईएएस बनना चाहती हैं अनुराधा
अनुराधा ने बताया कि महत्वपूर्ण प्रश्न अधिक तैयार किये, जो पिछली इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में बार-बार पूछे जा रहे थे। वह अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरुजनों को देती हैं और आगे यूपीएससी की तैयारी कर आईएएस बनना चाहती हैं। यदि उन्हें समाजसेवा का मौका मिला तो वे उन बच्चों को शिक्षित करने में सहयोग करेंगी, जो मेधावी हैं लेकिन संसाधनों की कमी से आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं।
कंटेंट ज्यादा से ज्याद पढ़ने पर जोर
अनुराधा गुप्ता ने कहा, “मैं स्टूडेंट्स को यही भी बताना चाहती हूं कि ज्यादा से ज्यादा कंटेंट पढ़े, जिससे आगे परीक्षा में कठिनाई नहीं होगी। मैंने बगैर कोचिंग के ज्यादा से ज्यादा कंटेंट पढ़कर परीक्षा पास की है।

Hindi News / Banda / UP Board Results 2023: पिता लगाते हैं फेरी, बेटी ने 12वीं की टॉप-10 लिस्ट में बनाई जगह, प्रेरक है बांद की अनुराधा की कहानी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.