बांदा

New Motor Vehicle Act 2019 : योगी सरकार का बड़ा फैसला- पुरानी ही दरों में जुर्माना वसूलेगी पुलिस, नया सर्कुलर जारी

– नये मोटर व्हीकल एक्ट के विरोध को देखते हुए योगी सरकार ने लिया बड़ा फैसला- मंत्री अशोक कटारिया ने कहा- पुराने ही दरों पर जुर्माना वसूलेगी ट्रैफिक पुलिस- यातायात निदेशालय ने भी जारी की नई गाइडलाइन- बांदा में भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के कार्यकर्ताओं ने New Motor Vehicle Act 2019 का किया विरोध-प्रदर्शन

बांदाSep 21, 2019 / 03:07 pm

Hariom Dwivedi

परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने कहा- पुराने ही दरों पर जुर्माना वसूलेगी ट्रैफिक पुलिस

बांदा. उत्तर प्रदेश ही नहीं, नये मोटर व्हीकल एक्ट का विरोध पूरे देश में देखने को मिल रहा है। राजनीतिक और आम आदमी से लेकर हर कोई इन नियमों को गलत बताते हुए, इसमें बदलाव करने की मांग कर रहे हैं। हाल ही में बांदा में समाजवादी पार्टी की लोहिया इकाई ने विरोध-प्रदर्शन किया था। शनिवार को भारतीय शक्ति चेतना पार्टी ने नियमों पर बदलाव और कमी को लेकर बांदा कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। हालांकि, योगी सरकार के परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने कहा कि जनहित को देखते हुए सरकार ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर नई दरों पर विचार कर रही है। साथ ही उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि नये मोटर व्हीकल एक्ट के बारे में जब तक कोई निर्णय नहीं लिया जाता, प्रदेश में जुर्माने की पुरानी दरें ही लागू रहेंगी।
परिवहन मंत्री ने कहा कि चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट न लगाने, दोपहिया वाहन पर हेलमेट न लगाने जैसे नियमों के उल्लंघन में पुरानी दरों के आधार पर ही जुर्माना वसूला जाएगा। इस बाबत यातायात पुलिस को भी निर्देश दे दिये गये हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि अगर जुर्माना लगने के बाद कोई वाहन मालिक अदालत जाएगा तो उसे नई दरों के हिसाब से ही जुर्माना भरना होगा।
यह भी पढ़ें

ट्रैफिक नियम तोड़ने पर पुरानी दरों पर ही चालान करेगी पुलिस, वाहन चलाते समय सिर्फ न करें यह एक गलती, नहीं तो भरना होगा 10 हजार जुर्माना

यातायात निदेशालय का नया सर्कुलर
चौतरफा विरोध को देखते हुए यातायात निदेशालय ने भी नया सर्कुलर जारी किया है। इसके मुताबिक, पुलिसकर्मी अब वाहनों की धड़ल्ले से चेकिंग नहीं कर सकेंगे। जारी नये सर्कुलर में कहा गया है कि सिर्फ कागजात की जांच के नाम पर वाहनों को नहीं रोका जा सकेगा। जब तक कोई ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन न करे, उसे रोका नहीं जाये। लेकिन, लखनऊ पुलिस ने शराब पीकर ड्राइविंग चलाने वालों पर सख्ती बरकरार रखी है। पुलिस का कहना है कि शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों से नई दरों के मुताबिक, 10 हजार रुपए ही वसूला जाएगा।
यह भी पढ़ें

योगी सरकार का बड़ा फैसला, यूपी में नहीं लागू होगा नया मोटर व्हीकल एक्ट, पुरानी दरों पर ही होंगे चालान



भारतीय शक्ति चेतना पार्टी का प्रदर्शन
बांदा में भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि देश की सड़कें बदहाल हैं। इनकी मरम्मत जरूरी है, लेकिन सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही है। कई जगह सड़क पर स्ट्रीट लाइट न होने के कारण एक्सीडेंट भी हो जाते हैं। इस ओर भी सरकार का ध्यान नहीं है। उन्होंने कहा कि इस नियम को हटाया जाना चाहिए या फिर इसमें थोड़ी कमी करनी चाहिये, ताकि लोगों को दिक्कत न हो।
यह भी पढ़ें

GOOD NEWS- अब सिर्फ चार दिन में बन जाएगा आपका परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस, हुआ ये बड़ा बदलाव



देखें वीडियो…

Hindi News / Banda / New Motor Vehicle Act 2019 : योगी सरकार का बड़ा फैसला- पुरानी ही दरों में जुर्माना वसूलेगी पुलिस, नया सर्कुलर जारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.