मुख्तार अंसारी को परिवार की सता रही चिंता
मुख्तार अंसारी को सजा के साथ बेटे-बहू की चिंता सता रही है। मुख्तार की पत्नी भी फरार है। वह भी पचास हजार की ईनामी है। काफी दिनों से मुख्तार के परिवार से भी कोई मिलने नहीं आया है। हाल ही में कोर्ट से परिवार से मिलने और बात करने की इच्छा व्यक्त की थी। हालांकि अभी कोर्ट का कोई आदेश बांदा जेल प्रशासन को नहीं मिला है।
मुख्तार अंसारी को सजा के साथ बेटे-बहू की चिंता सता रही है। मुख्तार की पत्नी भी फरार है। वह भी पचास हजार की ईनामी है। काफी दिनों से मुख्तार के परिवार से भी कोई मिलने नहीं आया है। हाल ही में कोर्ट से परिवार से मिलने और बात करने की इच्छा व्यक्त की थी। हालांकि अभी कोर्ट का कोई आदेश बांदा जेल प्रशासन को नहीं मिला है।
अतीक की हत्या के बाद मुख्तार को सता रहा डर
पंजाब की रोपड़ जेल से बांदा जेल लाया गया था, जिसके बाद मुख्तार अंसारी इसी जेल में बन्द है। कई बार उसे पेशी के लिए दूसरे जिले कड़ी सुरक्षा के बीच ले भी जाया गया, लेकिन इन दिनों उसे पेशी में जाने से भी डर लगता है। उसे अतीक और अशरफ की हत्या के बाद खुद के साथ अनहोनी का डर सता रहा है। जिस कारण वो कोर्ट से पेश होने की बजाय वीडियो कॉफ्रेंसिंग से पेशी कराने की गुहार भी लगाता है। इन दिनों वो आगामी मुकदमों की तैयारियो में जुटा हुआ है।
मुख्तार नहीं करता अब कोई डिमांड
जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने बताया, “बंदी मुख्तार बांदा जेल में कोई डिमांड नहीं करता, जो भी कहता है कोर्ट के सामने कहता है। उसने परिवार से मिलने की इच्छा जताई थी, लेकिन कोर्ट से अबतक कोई डायरेक्शन नहीं मिला है, मिलेगा तो जरूर पालन किया जाएगा। एक वकील ही उसके मिलने आते हैं, परिवार का कोई नहीं आया, जिससे वो परेशान तो है ही। इन दिनों वो अगले मामलों की तैयारी में जुटा है, किसी से कोई रिएक्शन नहीं करता। खाना जेल मैनुअल के अनुरूप दिया जा रहा है, कोई डिमांड भी नही है। रही सुरक्षा की बात तो पूरे जेल कैम्पस में सीसीटीवी के साथ जेल पुलिस, सिविल पुलिस के साथ PAC का पहरा है। हर गतिविधि पर मैं खुद निगरानी रखता हूं।”