2 दिन पहले ही जेल के जेलर और 2 डिप्टी जेलर हुए थे सस्पेंड।
मुख्तार अंसारी ने कुछ दिन पहले कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर अपने लिए सुरक्षा की मांग की थी।
कोर्ट में एप्लीकेशन देकर जताई थी खतरे की आशंका, कहा- मुझे धीमा जहर दिया जा रहा है
मुख्तार ने पत्र में कहा था कि उनको धीमा जहर दिया जा रहा है और उनकी हत्या की साजिश रची जा रही है। इस बचने के लिए कोर्ट सुरक्षा उपलब्ध कराए।
2 दिन पहले ही बांदा जेल के जेलर और 2 डिप्टी जेलर को सस्पेंड किया गया थाबांदा जेल में बंद बाहुबली मुख्तार अंसारी के केस में लापरवाही बरतने पर जेलर योगेश कुमार, डिप्टी जेलर राजेश कुमार और डिप्टी जेलर अरविंद कुमार को सस्पेंड कर दिया गया था। इस कारवाई ने जेल प्रशासन की होली को बेरंग कर दिया था। जेल 2 दिनों से हड़कंप मचा हुआ है।
डीआईजी ने किया था इंस्पेक्शनडीआईजी जेल ने बांदा मंडल कारागार का निरीक्षण किया था, जिसमें तीनों अफसरों की लापरवाही पाई गई थी। तीनों अफसरों के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है।