बांदा

अब मुफ्त नहीं आसां: मुफ्त राशन में कटौती ने खाली की गरीबों की थाली

Free Ration in UP: उत्तर प्रदेश के तमाम जिलों में राशन का संकट छाने लगा है। इसका असर अब गरीब की थाली में दिखेगा।

बांदाJun 24, 2022 / 06:18 pm

Snigdha Singh

गेहूं के भंडारण में कमी का असर अब गरीब की थाली पर दिखने लगा है। जिले में गेहूं की खरीद अपने लक्ष्य की महज 5 प्रतिशत ही हो पाई। अब यूपी के कई जिले ऐसे हैं जो हरियाण पंजाब के गेहूं के सहारे बैठे हैं। हमीरपुर जिले के 2.31 लाख कार्डधारक पंजाब और हरियाणा के गेहूं पर निर्भर हैं, जहां अंत्योदय कार्डधारकों को 20 किलों गेहूं में 6 किलो की कटौती की गई है। वहीं सामान्य कार्डधारकों में प्रति यूनिट एक किलों गेहूं की कटौती की गई है। हमीरपुर की तरह प्रदेश के लगभग सभी जिलों में संकट छाने लगा है। यूपी में लगभग 2 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन मिल रहा है।
रूस-यूक्रेन युद्ध का असर अब गरीब की थाली पर दिखने लगा है। जिले का गेहूं भंडारण अपने कुल लक्ष्य का पांच प्रतिशत भी पूरा नहीं होने से 36022 अंत्योदय कार्डधारकों को गेहूं 6 किलो कम मिलेगा। जिले में तीन भंडारण केंद्र छानी, मुस्करा, राठ में है और जिले में गेहूं की खरीद का कुल लक्ष्य 62000 मीट्रिक टन निर्धारित किया गया था, पर खरीद महज 3336 मीट्रिक टन हो पाई, जिससे जिले में गेहूं का संकट बना हुआ है। ऐसे में पंजाब और हरियाणा से आने वाले गेहूं पर जिले के लाभार्थी निर्भर हो गए है।
यह भी पढ़े – अधिकारियों ने खो दिया Data सैकड़ों परिवारों के सिर से छिनी पीएम आवास की छत

क्या बोले जिम्मेदार

आपूर्ति अधिकारी रामजतन यादव के अनुसार कहीं कोई संकट नही है लोगो को गेहूं और चावल मिलता रहेगा बस थोड़ी कमी हुई है जल्द ही इस संकट से भी निजात मिल जाएगी लोग धैर्य रखें। इस बार किसानों ने अपना गेहूं खरीद केंद्रों में न बेचकर बाहर बाजार में ज्यादा कीमत में बेच दिया, जिससे सरकार सिर्फ पांच प्रतिशत गेहूं खरीद पाई।
बांदा में हर माह आती है गेहूं की रैक

यूपी के बांदा में भी गेहूं की खपत पूरी करने को हर माह रैक आती है। जिला विपणन अधिकारी सीपी पांडेय ने बताया कि गेहूं दूसरे राज्यो से मंगाना पड़ता है। इस साल क्रय केंद्रो में लक्ष्य से काफी कम खरीद हुई है जिससे पंजाब व हरियाणा के गेहूं से ही राशन कार्ड़ धारको को वितरित होने वाले गेहूं की खपत पूरी की जाएगी।
यह भी पढ़े – अब महिलाओं के हाथों में होगी रोडवेज बसों की स्टेरिंग, ऐसे बन सकती है

Hindi News / Banda / अब मुफ्त नहीं आसां: मुफ्त राशन में कटौती ने खाली की गरीबों की थाली

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.