बांदा

जेल में बंद मुख्तार अंसारी की कैसे हो रही इनकम? 10 वर्षों में इतनी हो गई संपत्ति! ईडी कर रही परिजनों से पूछताछ

बाहुबली मुख्तार अंसारी के भाई और गाजीपुर सांसद अफजाल अंसारी जेल में बंद हैं। फिर भी की 10 वर्षों में इनकम हो रही। इस इनकम का स्त्रोत क्या है, इसका पता लगाने के लिए प्रवर्तन निदेशालय ने 7 घंटे अफजाल अंसारी से पूछचाछ की।

बांदाMay 11, 2022 / 05:12 pm

Karishma Lalwani

Mukhtar Ansari and Sibaktullah Ansari File Photo

प्रवर्तन निदेशायल बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी की आय के जरिये का पता लगा रही है। इसके साथ ही उनके परिजनों के आय का भी पता लगाया जा रहा है। वर्तमान में किस कंपनी से उनके परिवार को आर्थिक मदद मिल रही है। लोकसभा चुनाव के दौरान सांसद अफजाल अंसारी को किसने फंडिंग की। कहीं कोई बेनामी कंपनी तो नहीं जिससे यह सारा खेल हुआ है। इन सवालों के जवाब के लिए पूछताछ कर रही है। मुख्तार अंसारी के बड़े भाई और गाजीपुर से सांसद अफजाल अंसारी से सोमवार को पूछताछ के बाद ईडी ने मंगलवार को मुख्तार के सबसे बड़े भाई पूर्व विधायक सिबगतुल्लाह से सिविल लाइंस स्थित ईडी कार्यालय में घंटों पूछताछ की।
उनकी आय और व्यय के बारे में जानकारी ली गई। इसके अलावा ईडी ने अन्य परिजनों से भी 10 वर्षों का हिसाब-किताब मांगा है। ईडी ने पूर्व विधायक और अफजाल के भाई मुख्तार अंसारी के दोनों बेटों को भी तलब किया लेकिन समय कम होने की वजह से पूछताछ नहीं हो पाई।
यह भी पढ़ें

4 दिन से लापता लड़की खेत में मिली इस हालत है, देखने वाले हैरान

परिजनों से भी पूछताछ

बीते दिनों एक कंपनी से मुख्तार के परिवार के लेनदेन की बात सामने आई है। मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज कर प्रवर्तन निदेशालय ने इसकी छानबीन की तो पता चला कि कंपनी से मुख्तार की पत्नी, बेटे और भाई के लेनदेन की जानकारी सामने आई है। ऐसे में यह जांच शुरू हो गई कि कहीं वह बेनामी कंपनी तो नहीं है। कहीं ऐसा तो नहीं कि कंपनी किसी और के नाम से रजिस्टर्ड है लेकिन मुख्तार का पैसा लगा हो।
यह भी पढ़ें

गोरखपुर से सिलीगुड़ी 519 KM लंबे Expressway की डीपीआर तैयार, यूपी के इन 3 जिलों से गुजरेगा

7 बैंक खाते हुए थे चिन्हित

पिछले साल ईडी ने मुख्तार के सात बैंक खाते चिन्हित किए थे। धीरे-धीरे ईडी का शिकंजा मुख्तार और उसके परिवार पर कसता जा रहा है। मुख्तार और अफ़ज़ाल से पूछताछ के बाद ईडी अब मुख्तार के दोनों बेटों अब्बास और उमर से जल्द ही पूछताछ करेगी। इसके साथ ही इस मामले में मुख्तार के परिवार के अन्य लोगों और सालों को भी तलब किया जा सकता है।

Hindi News / Banda / जेल में बंद मुख्तार अंसारी की कैसे हो रही इनकम? 10 वर्षों में इतनी हो गई संपत्ति! ईडी कर रही परिजनों से पूछताछ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.