बांदा

Diwali 2018 : दिवाली पर घर की अच्छे से करें सफाई, नहीं तो रूठ जाएंगी मां लक्ष्मी

Diwali 2018 : अगर आप चाहते हैं इस दिवाली पर मां लक्ष्मी आपसे न रूठे तो अपने घर की अच्छ ढंग से साफ करें।
 

बांदाOct 30, 2018 / 09:16 pm

Neeraj Patel

diwali 2018 shubh muhurat puja vidhi in hindi

बांदा. अगर आप इस दिवाली पर मां लक्ष्मी का अच्छे से स्वागत करना चाहते हैं और उनको खुश करना चाहते हैं तो अभी भी समय है। इसलिए अभी से अपने घर की सफाई करना शुरू कर दें। घर में बिल्कुल भी कूड़ा, कचरा व गन्दगी न रहे नहीं तो मां लक्ष्मी आपसे रूठ जाएंगी। अगर आप चाहते हैं इस दिवाली पर मां लक्ष्मी आपसे न रूठे तो अपने घर की अच्छ ढंग से साफ करें।

दिवाली पर सफाई करते समय घर में मकड़ी का जाला भी अच्छे से साफ करें। अगर आपके घर में कहीं भी मकड़ी का जाला रह गया तो आपसे मां लक्ष्मी रूठ जाएंगी और आप कर्ज के बेझ तले दब दाएंगे। इसलिए इस दिवाली पर घर में मकड़ी का जाला बिल्कुल भी न दिखे।

पुरानी चीजों को दोबारा संभाल कर रखने से आती है नकारात्मक ऊर्जा

आप सबने देखा होगा कि दीपावली से पहले कुछ लोग घर की साफ सफाई करते समय कुछ पुरानी चीजों को दोबारा संभाल कर रख लेते हैं लेकिन लोगों को पता नहीं होता है कि इन पुरानी चीजों से आपका मोह, घर में नकारात्मक ऊर्जा पैदा होती है सकारात्मकता ऊर्जा कम होती जाती है। इस से बचने के लिए कुछ चीजों को घर से बाहर फेकना बहुत जरूरी होता है।

जानिए क्या है वो चीजें जिनसे घर में आती हैं नकारात्मक ऊर्जा

1 आप घर में टूटा हुआ दर्पण रखना वास्तु के अनुसार एक बड़ा दोष है। इस दोष के कारण घर में नकारात्मक ऊर्जा सक्रिय रहती है। और परिवार के सदस्यों को मानसिक तनाव का सामना करना पड़ता है।

2 वैवाहिक जीवन में सुख-शांति के लिए जरूरी है कि पति-पत्नी का पलंग टूटा हुआ बिलकुल भी न हो। यदि पलंग ठीक नहीं होगा तो पति-पत्नी के वैवाहिक जीवन में परेशानियां आने की आशंकाएं काफी बढ़ जाती हैं।

3 खराब घड़ियां घर में नहीं रखनी चाहिए। ऐसा माना जाता है कि घड़ियों की स्थिति से हमारे घर-परिवार की उन्नति निर्धारित होती है। यदि घड़ी सही नहीं होगी तो परिवार के सदस्य कार्य पूर्ण करने में बाधाओं का सामना करेंगे और काम तय समय में पूर्ण नहीं हो पाएगा।

4 यदि आपके घर में कोई टूटी हुई तस्वीर हो तो उसे भी घर से हटा देना चाहिए। वास्तु के अनुसार यह भी वास्तुदोष उत्पन्न करती है। यदि घर में कोई इलेक्ट्रॉनिक वस्तु खराब है या टूटी हुई है तो उसे भी घर से हटा देना चाहिए।

5 यदि घर का मुख्य दरवाजा टूट-फूट रहा हो तो उसे तुरंत ठीक करवा लें। दरवाजे में टूट-फूट अशुभ मानी गई है। घर का फर्नीचर भी एकदम सही हालत में होना चाहिए। वास्तु के अनुसार फर्नीचर में टूट-फूट बुरा असर डालती है।

Hindi News / Banda / Diwali 2018 : दिवाली पर घर की अच्छे से करें सफाई, नहीं तो रूठ जाएंगी मां लक्ष्मी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.