17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बांदा दोहरा हत्याकांड: प्रेम, धोखा और खूनी इंतकाम

बांदा जिले में बीते दिन हुए एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां प्रेम प्रसंग में धोखा खाने के बाद एक युवक ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी, जिसके बाद प्रेमिका के परिजनों ने उसे पीट-पीटकर मार डाला।

2 min read
Google source verification

UP Crime News: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में बीते दिन हुए एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां प्रेम प्रसंग में धोखा खाने के बाद एक युवक ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी, जिसके बाद प्रेमिका के परिजनों ने उसे पीट-पीटकर मार डाला।

क्या है पूरा मामला

बांदा के पैलानी थाना क्षेत्र के महावरा गांव में रहने वाली 23 वर्षीय जकरीन का सबादा गांव के 27 वर्षीय राहुल वाल्मीकि उर्फ मुर्शीद के साथ तीन साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। राहुल, जकरीन से शादी करना चाहता था और इसके लिए उसने धर्म परिवर्तन भी कर लिया था। हालांकि, जकरीन के परिजनों ने उसकी शादी परशुराम तालाब निवासी एक युवक से कर दी। इस बात से नाराज राहुल रविवार रात जकरीन के घर में घुस गया और जकरीन को चाकू मार दिया। जकरीन की चीख सुनकर घरवाले जाग गए और उन्होंने राहुल को लाठियों से पीट-पीटकर मार डाला। इस घटना में जकरीन और राहुल दोनों की मौत हो गई।

पुलिस की कार्यवाही

पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने बताया कि दोनों पक्षों की रिपोर्ट दर्ज कर युवती के परिजनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

प्रेम, धोखा और खूनी अंत

यह घटना प्रेम, धोखा और खूनी इंतकाम की एक दुखद कहानी बयां करती है। एक तरफ राहुल का प्रेम था, तो दूसरी तरफ जकरीन के परिवार का सामाजिक दबाव। इस घटना ने एक बार फिर प्रेम प्रसंगों में होने वाली हिंसा के खतरे को एक बार फिर समाज के सामने लाकर झकझोर दिया है।यह घटना समाज के लिए एक सबक है कि हमें प्रेम और रिश्तों की अहमियत को समझना चाहिए, किसी भी प्रकार के हिंसा को बढ़ावा देना किसी भी पक्ष के लिए हितार्थ नहीं हो सकता।