आज विश्वकर्मा सभी जगह बड़े धूम धाम से मनाई जा रही है।
•Sep 17, 2018 / 01:26 pm•
आकांक्षा सिंह
आचार्य अशोक त्रिपाठी ने बताया कि इस साल वृश्चिक लग्न जो कि सुबह 10:17 बजे से 12:34 तक है। यह विशेष लाभकारी व सफलतादायी है, क्योंकि मंगल पराक्रम भाव में उच्च का बैठा है।
सबसे पहले पूजा के लिए जरूरी सामग्री जैसे अक्षत, फूल, चंदन, धूप, अगरबत्ती, दही, रोली, सुपारी, रक्षा सूत्र, मिठाई, फल आदि की व्यवस्था कर लें। - इसके बाद फैक्ट्री, वर्कशॉप, ऑफिस, दुकान आदि के स्वामी को स्नान करके सपत्नीक पूजा के आसन पर बैठना चाहिए।
- कलश को स्थापित करें और फिर विधि—विधान से क्रमानुसार पूजा करें। - पूजा सम्पन्न होने के बाद अपने ऑफिस, दुकान या फैक्टरी के साथियों व परिवार के साथ प्रसाद ग्रहण करने के बाद ही पूजा स्थान को छोड़ें।
Hindi News / Photo Gallery / Balrampur / यहां धूमधाम से मनाई गई विश्वकर्मा जयंती, देखें फोटो