इक्यावन शक्तिपीठों में से एक आदिशक्ति मां देवीपाटन में शारदीय नवरात्र के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़नी शुरू हो गयी है।
•Oct 10, 2018 / 12:07 pm•
आकांक्षा सिंह
बलरामपुर के तुलसीपुर में 51 शक्तिपीठो में एक आदिसक्ति मां पाटेश्वरी के पावन धाम स्थित है।
देश विदेश के लाखों श्रद्धालु यहां आते हैं और माता रानी के दरबार में अपना मत्था टेकते हैं।
अगर हम पौराणिक मान्यता की बात करें तो माता सती का वाम स्कन्ध पट समेत गिरा था तभी से ये स्थान पाटेश्वरीदेवी मंदिर के नाम से जाना जाता है।
शक्तिपीठ होने के साथ ये एक सिद्धपीठ भी है यहां दूर दूर से लोग आकर सिद्धियां प्राप्त करते हैं।
जैसा कि शारदीय नवरात्र प्रारम्भ हो चुका है और आस्था के केंद्र देवीपाटन में कोने कोने से लोग आने शुरू हो गए।
आज नवरात्र का पहला दिन है माता के शैलपुत्री स्वरूप का पूजन अर्जन किया जा रहा है। यहां जो भी आता है माता रानी उसकी सभी मनोकामना पूरी करती हैं। देवीपाटन मंदिर आस्था, श्रद्धा और विश्वास का एक अनूठा संगम है।
Hindi News / Photo Gallery / Balrampur / Navratri 2018: इक्यावन शक्तिपीठों में से एक आदिशक्ति मां देवीपाटन में लगा भक्तों का जमावड़ा, देखें फोटो