बलरामपुर

यूपी के इस गांव में तेंदुए का आतंक, वन विभाग ने लगाया पिंजरा, रात भर बर्तन बजाते हैं ग्रामीण

सोहेलवा वन्य जीव विभाग की तुलसीपुर रेंज में तेंदुए की दहशत ग्रामीण परेशान है। डीएफओ के निर्देश पर गांव के बाहर कब्रिस्तान के पास तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया गया है।

बलरामपुरAug 08, 2024 / 03:09 pm

Mahendra Tiwari

तेंदुआ को पकड़ने के लिए लगाए जाने वाला पिंजरा की फाइल फोटो

Balrampur news : बलरामपुर जिले के सोहेलवा वन्य जीव प्रभाग तुलसीपुर रेंज के गांव चैनपुर निश्चलपुर में तेंदुए की दहशत ग्रामीण परेशान है। तेंदुआ अब तक कई मवेशी को अपना निवाला बन चुका है। ग्रामीण पूरी रात जाग कर गोला पटाखा दाग कर बर्तन बजाते हैं। डीएफओ के निर्देश पर गांव के बाहर कब्रिस्तान के पास पिंजरा लगाया गया है। लेकिन करीब 24 घंटे बीत गए अब भी तेंदुआ पकड़ से बाहर है।
Balrampur news: बलरामपुर जिले के सोहेलवा वन्य जीव प्रभाग के तुलसीपुर रेंज के गांव चैनपुर निश्चलपुर में बुधवार को तेंदुआ को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया गया है। गांव के प्रधान ने बताया कि एक सप्ताह से भीषण बिजली कटौती के कारण शाम ढलते ही गांव में अंधेरा छा जाता है। अंधेरे का फायदा उठाकर तेंदुआ गांव में घुस आता है। तेंदुआ के दहशत से गांव के लोग पूरी रात बर्तन और गोला दाग कर रात बिताते हैं। सिर्फ इसी गांव में ही नहीं बल्कि पड़ोस के गांव कुडोहा सेमरी में एक सप्ताह पहले पिंजरा लगाया गया था। लेकिन अभी तक तेंदुआ पकड़ में नहीं आया है। रेंजर अमरजीत प्रसाद ने बताया कि डीएफओ निर्देश पर गांव में पिंजरा लगाया गया है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Balrampur / यूपी के इस गांव में तेंदुए का आतंक, वन विभाग ने लगाया पिंजरा, रात भर बर्तन बजाते हैं ग्रामीण

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.