scriptInternational Yoga Day 2018: सांसद दद्दन मिश्रा के साथ हजारों लोगों ने किया योगा, देखें फोटो | Patrika News
बलरामपुर

International Yoga Day 2018: सांसद दद्दन मिश्रा के साथ हजारों लोगों ने किया योगा, देखें फोटो

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर बलरामपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित योग कार्यक्रम में हजारों लोगों ने प्रतिभाग किया।

बलरामपुरJun 21, 2018 / 01:32 pm

आकांक्षा सिंह

balrampur
1/6

यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की सोच है कि पूरा देश आज योगकर रहा है। उन्होने यह भी कहा कि योग से माध्यम से हम अपने शरीर को स्वस्थ रखे।मन स्वस्थ्य होगा और स्वस्थ्य मन से स्वस्थ्य भारत का निर्माण होगा।

balrampur
2/6

विधायक सदर पलटू राम,जिला अधिकारी कृष्णाकरुणेश, पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के साथ जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी सामाजिक कार्यकर्ता तथा विद्यालय के बच्चों के अलावा बड़ी संख्या में महिला पुरुष सभी ने योग किए।

balrampur
3/6

जिलेके विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी सामाजिक कार्यकर्ता तथा विद्यालय के बच्चों के अलावा बड़ी संख्या में महिला पुरुष सभी ने योग किए ।

balrampur
4/6

जिला मुख्यालय स्थित एसएसबी परिसर में जिला जज सर्बेश कुमार, विधायक सदर पलटूराम, नवी वाहिनी के कमांडेंट प्रदीप कुमार व50वीं वाहिनी के कमांडेंट के साथ बड़ी संख्या में एसएसबी जवानों उनके परिवार के लोगो ने योगाभ्यास किया ।

balrampur
5/6

श्रावस्ती सांसद दद्दन मिश्रा ने कहा कि यह हमारी प्राचीन विधा है जिसे हम कालांतर में स्मृति कर गए थे जिसके वजह से हमारे शरीर में विभिन्न प्रकार के रोग उत्पन्न हो गए थे। व्याधियां, लोभ व्याप्त हो थी।

balrampur
6/6

श्रावस्ती सांसद दद्दन मिश्रा ने कहा कि यह हमारी प्राचीन विधा है जिसे हम कालांतर में स्मृति कर गए थे जिसके वजह से हमारे शरीर में विभिन्न प्रकार के रोग उत्पन्न हो गए थे। व्याधियां, लोभ व्याप्त हो थी।

Hindi News / Photo Gallery / Balrampur / International Yoga Day 2018: सांसद दद्दन मिश्रा के साथ हजारों लोगों ने किया योगा, देखें फोटो

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.