Balrampur News: बलरामपुर जिले के रेहरा बाजार सराय स्थित एक जन सेवा केंद्र से पांच बदमाशों ने दिनदहाड़े असलहे की नोक पर 70 हजार रुपये लूट कर फरार हो गए। इस मामले में जन सेवा केंद्र के संचालक की तहरीर पर पुलिस ने डकैती का केस दर्ज कर चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। पूरे घटनाक्रम का मास्टरमाइंड सिद्धार्थनगर जिले के भवानीगंज थाने के गांव महतिनिया का रहने वाला राहुल गुप्ता पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था। पुलिस ने इसके गिरफ्तारी के लिए 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। पुलिस से बचने के लिए यह मुंबई भाग गया था। एसटीएफ के एडिशनल एसपी दिनेश सिंह को महाराष्ट्र में होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद सब इंस्पेक्टर अमित कुमार तिवारी के नेतृत्व में एक टीम महाराष्ट्र भेजी गई थी। एसटीएफ की टीम ने स्थानीय स्तर पर सूचना एकत्र करने के बाद एसटीएफ ने महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले के कस्बा बावड़ा सुगरमील चौक बस स्टाप के पास से राहुल गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया। एसटीएफ राहुल का अपराधिक रिकॉर्ड खंगालने की तैयारी कर रही है। राहुल ने एसटीएफ टीम को पूछताछ के दौरान बताया कि इसका एक संगठित गिरोह है। जो पिछले कई वर्षों से लूट डकैती जैसी घटनाओं को अंजाम देने के बाद उससे मिली रकम को आपस में मिलकर बांट लेते थे। बलरामपुर जनसेवा केंद्र से हुई लूट के विषय में उसने कहा कि जनसेवा केंद्र खुलते ही हम लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया था। इसके बाद पुलिस से बचने के लिए वह मुंबई चला गया। और वहां छुप कर रह रहा था।