बलरामपुर

Balrampur News: बलरामपुर जिले में बन्दन योजना के तहत 4 करोड़ की लागत से दो पौराणिक मन्दिर का होगा सौन्दर्यीकरण

Balrampur News: बलरामपुर जिले में वन्दन योजना के तहत जिले की 2 पौराणिक धरोहरों के सौन्दर्यीकरण कार्य के लिए 3 करोड़ 99 लाख 55 हजार रूपए का प्रस्ताव डीएम ने शासन को भेजा है।

बलरामपुरSep 28, 2024 / 04:21 pm

Mahendra Tiwari

डीएम बलरामपुर पवन अग्रवाल

Balrampur News: बलरामपुर जिले की ऐतिहासिक धरोहरों को संजोने एवं विकसित करने पर विशेष फोकस किया जा रहा है। डीएम ने वन्दन योजना के तहत नगर क्षेत्र बलरामपुर स्थित रानी तालाब के पास हनुमान मन्दिर एवं नगर पंचायत पचपेड़वा अन्तर्गत पौराणिक महत्व के शिवगढ़ धाम मन्दिर के सौन्दर्यीकरण के लिए धनावंटन का प्रस्ताव शासन कोे भेजा है।
Balrampur News: डीएम ने बताया कि रानी तालाब के निकट स्थित हनुमान मन्दिर सांस्कृतिक, पौराणिक, धार्मिक एवं ऐतिहासिक महत्व के दृष्टिगत अत्यन्त महत्वपूर्ण है। हनुमान मन्दिर परिसर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सम्पर्क मार्ग, परिक्रमा पथ, विश्रामालय, हवन कुण्ड शेड, बेन्च एवं घाट के सौन्दर्यीकरण के सीढ़ी का निर्माण कार्य तथा सम्पर्क मार्ग तिराहा का सौन्दर्यीकरण कार्य कराने के लिए 1 करोड़ निन्नान्बे लाख 65 हजार रूपए का बजट का प्रस्ताव भेजा गया है। इसी प्रकार नगर पंचायत पचपेड़वा क्षेत्र अन्तर्गत वार्ड नम्बर 14 में स्थित पौराणिक एवं 200 वर्ष पुराने स्वयंभू शिवलिंग व माता पार्वती के प्रसिद्ध शिवगढ़ धाम मन्दिर के सौन्दर्यीकरण के लिए मन्दिर परिसर में हॉल का निर्माण, मन्दिर का सौन्दर्यीकरण, मुनीर महतौ के मकान से शिवगढ़ धाम मन्दिर तक सीसी रोड निर्माण का कार्य, वार्ड नम्बर-9 में सिसहनिया से शिवगढ़ धाम मन्दिर में परिसर के आस-पास 110-130 वॉट एलईडी लाईट एवं 9 मीटर आक्टोगोनल पोल की आपूर्ति एवं स्थापना का कार्य कराने के लिए 1 करोड़ निन्नाबे लाख 90 हजार रूपए का बजट आवंटन के लिए प्रस्ताव भेजा गया है।

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार शिवगढ़ धाम एक पौराणिक सदियों पुराना मंदिर

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार शिवगढ़ धाम मन्दिर एक पौराणिक एवं 200 वर्ष पुराना भू-गर्भ से प्राप्त एक स्वयं-भू शिवलिंग व माता पार्वती का मन्दिर है। जहां पर पूरे वर्ष दर्शनार्थियों का आना-जान लगा रहता है। श्रावण मास में जिले की सबसे बड़ी कांवड़ यात्रा जो कि देवीपाटन शक्तिपीठ के सूर्यकुण्ड से जल लेकर कांवड़िये शिवगढ़ धाम मन्दिर पर हजारों की संख्या मे जलाभिषेक के लिए आते हैं। इसी प्रकार रानी तालाब के पास स्थित हनुमान मन्दिर का भी अपना पौराणिक एवं ऐतिहासिक महत्व है। जहां पर हनुमान जयन्ती, ज्येष्ठ माह के बड़े मंगल एवं प्रत्येक मंगलवार व शनिवार को श्रद्धालु काफी संख्या में दर्शनार्थ आते हैं। उन्होंने कहा कि पौराणिक महत्व के दोनों मन्दिरों के सौन्दर्यीकरण एवं अवस्थापना सुविधाओं के हो जाने से श्रद्धालुओं को काफी सुविधा मिलेगी तथा धरोहरों का संरक्षण भी हो सकेगा।

Hindi News / Balrampur / Balrampur News: बलरामपुर जिले में बन्दन योजना के तहत 4 करोड़ की लागत से दो पौराणिक मन्दिर का होगा सौन्दर्यीकरण

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.