Balrampur News: डीएम ने बताया कि रानी तालाब के निकट स्थित हनुमान मन्दिर सांस्कृतिक, पौराणिक, धार्मिक एवं ऐतिहासिक महत्व के दृष्टिगत अत्यन्त महत्वपूर्ण है। हनुमान मन्दिर परिसर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सम्पर्क मार्ग, परिक्रमा पथ, विश्रामालय, हवन कुण्ड शेड, बेन्च एवं घाट के सौन्दर्यीकरण के सीढ़ी का निर्माण कार्य तथा सम्पर्क मार्ग तिराहा का सौन्दर्यीकरण कार्य कराने के लिए 1 करोड़ निन्नान्बे लाख 65 हजार रूपए का बजट का प्रस्ताव भेजा गया है। इसी प्रकार नगर पंचायत पचपेड़वा क्षेत्र अन्तर्गत वार्ड नम्बर 14 में स्थित पौराणिक एवं 200 वर्ष पुराने स्वयंभू शिवलिंग व माता पार्वती के प्रसिद्ध शिवगढ़ धाम मन्दिर के सौन्दर्यीकरण के लिए मन्दिर परिसर में हॉल का निर्माण, मन्दिर का सौन्दर्यीकरण, मुनीर महतौ के मकान से शिवगढ़ धाम मन्दिर तक सीसी रोड निर्माण का कार्य, वार्ड नम्बर-9 में सिसहनिया से शिवगढ़ धाम मन्दिर में परिसर के आस-पास 110-130 वॉट एलईडी लाईट एवं 9 मीटर आक्टोगोनल पोल की आपूर्ति एवं स्थापना का कार्य कराने के लिए 1 करोड़ निन्नाबे लाख 90 हजार रूपए का बजट आवंटन के लिए प्रस्ताव भेजा गया है।