बलरामपुर

Balrampur News: बलरामपुर में मां बेटे की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, पूरी कहानी जानकर रूह कांप जाएंगे

Balrampur News: बलरामपुर जिले में दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। बेटे ने कुल्हाड़ी से कटकर मां की हत्या कर दी। तो बहू, बेटे और उसके एक साथी ने मिलकर गड़ासे से वारकर अपने पिता की हत्या कर दी। इस  घटना की पूरी कहानी जानकार आपके रूह कांप जाएंगे।

बलरामपुरOct 19, 2024 / 10:06 am

Mahendra Tiwari

पकड़े गए आरोपों के साथ पुलिस टीम

Balrampur News: बलरामपुर जिले में बीते 15 अक्टूबर को देहात कोतवाली के सोनार गांव में मां बेटे का खून से लतपथ शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक अपने ससुराल में मां के तथा पत्नी बच्चों के साथ खेत में मकान बना कर रहता था। घटना के बाद मृतक के ससुर ने पुलिस को सूचना दी कि उसके दामाद ने अपनी मां की हत्या कर दी है। पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची तो दामाद और उसकी मां का खून से लतपथ शव मिला। सूचना के अनुसार पुलिस भी हैरान रह गई। पुलिस ने इस दोहरे हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। इस घटना को अंजाम किसी और ने नहीं बल्कि पारिवारिक विवाद में परिवार के लोगों ने ही एक दूसरे की हत्या कर दी।
Balrampur News: बलरामपुर जिले में पुलिस ने दोहरे हत्याकांड का खुलासा कर बेटे बहु और उसके एक साथी को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दरअसल श्रावस्ती जिले के इकौना थाना के गांव कोठारे का रहने वाला रामलाल उर्फ मन्नू पुत्र राजाराम बलरामपुर जिले के देहात कोतवाली के सोनार गांव के बाहर खेत में मकान बनाकर अपनी मां पत्नी बच्चों तथा पत्नी के चाचा के साथ रहता था। उसकी पत्नी से विवाद चल रहा था। जिसकी वजह से वह बच्चों को लेकर चली गई थी। पुलिस के अनुसार शराब के नशे में धुत होकर उसने कुल्हाड़ी से वार कर अपने मां की हत्या कर दी। उसके बाद शराब के नशे में चारपाई पर लेटा था। इसी बीच घर से कुछ सामान निकालने के लिए उसका बेटा बहू अपने एक साथी के साथ घर पर पहुंचा तो दरवाजा बंद था। उसने किसी तरह मकान के अंदर प्रवेश कर देखा तो दादी का खून से लतपथ शव पड़ा था। तथा पिता रामलाल उर्फ मन्नू शराब के नशे में धुत था। बेटे ने बाहर निकाल कर पूछताछ करने लगा तो दोनों के बीच विवाद हो गया। फिर बेटे और उसके एक साथी ने मिलकर गड़ासे वार कर अपने पिता की हत्या कर दी। इसके बाद पत्नी को मायके में छोड़कर श्रावस्ती चला गया।
यह भी पढ़ें

Police Encounter: पचास हजार के इनामी बदमाश से पुलिस की मुठभेड़, पैर में लगी गोली जंगल के रास्ते नेपाल भागने की फिराक में था

सी.ओ. सदर बोले- हत्यारोपी बेटे बहु और उसके साथी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया

बलरामपुर सदर के सीओ सदर ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि बीते 15 अक्टूबर को देहात कोतवाली के सोनार गांव के रहने वाले गोरखनाथ ने सूचना दिया कि उसका दामाद रामलाल उर्फ़ मन्नू ने अपने मां की हत्या कर दी है। वह अपनी मां के साथ मेरे घर पर रहता था। उसकी मां दो दिन पहले आई थी। इस सूचना पर तत्काल केस दर्ज कर पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां मां लाखराजी के अलावा आरोपी रामलाल उर्फ़ मन्नू का शव पड़ा था। पुलिस ने इस घटना को चुनौती के रूप में लिया सर्विसलांस, फील्ड यूनिट के साथ लोगों से पूछताछ की गई। तो यह तथ्य प्रकाश में आया कि मृतक रामलाल उर्फ मन्नू शराब के नशे का आदी था। घटना के तीन-चार दिन पहले उसकी अपनी पत्नी और बच्चों से गंभीर विवाद हुआ था। जिसके बाद पत्नी बच्चों को लेकर चली गई थी। दिनांक 14 अक्टूबर को उसका बेटा अपनी पत्नी तथा एक साथी के साथ घर पर आया था। घर का दरवाजा बंद था। उसने किसी तरह मकान में प्रवेश किया। दरवाजा खोला तो देखा कि वृद्ध लाखराजी की हत्या हो चुकी थी। उसका पिता रामलाल उर्फ़ मन्नू शराब के नशे में धुत था। इसके बाद इन लोगों ने पिता को बाहर निकाल कर पूछताछ किया। इसी बीच इन लोगों का विवाद हुआ। विवाद के दौरान बेटे ने पत्नी और साथी के साथ मिलकर पास में पड़े गड़ासे से मारकर पिता की हत्या कर दी। उसके बाद पत्नी को मायके छोड़कर श्रावस्ती चला गया। इस मामले में बेटा सूरज, बहू सावित्री, और उसके साथी को आलोक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उन्होंने बताया कि घटना में प्रयुक्त गड़ासा तथा घटना के समय पहने कपड़े जिस पर खून के छींटे पड़े थे। बरामद कर लिया गया है। इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Balrampur / Balrampur News: बलरामपुर में मां बेटे की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, पूरी कहानी जानकर रूह कांप जाएंगे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.