बलरामपुर

Balrampur News: नीति आयोग के नोडल अधिकारी ने विभिन्न सूचकांकों के प्रगति की समीक्षा कर दिये ये निर्देश

Balrampur News: केंद्रीय नोडल अधिकारी नीति आयोग अपर सचिव इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी ने आकांक्षात्मक जिले के विभिन्न सूचकांक के प्रगति की समीक्षा की।

बलरामपुरOct 11, 2024 / 09:25 pm

Mahendra Tiwari

चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनते नीति आयोग के नोडल अधिकारी

Balrampur News: यूपी के बलरामपुर जिले में नीति आयोग के केंद्रीय नोडल अधिकारी ने आकांक्षात्मक जिले के विभिन्न सूचकांक के प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। केंद्रीय नोडल अधिकारी ने ग्राम पंचायत सचिवालय सिरसिया का निरीक्षण किया। गांव में चौपाल लगाकर लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास की चाबी लाभार्थियों को वितरित किया।
Balrampur News: बलरामपुर जिले में केंद्रीय नोडल अधिकारी नीति आयोग भुवनेश कुमार अपर सचिव इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी की अध्यक्षता में नीति आयोग के आकांक्षात्मक जनपद में हेल्थ एवं न्यूट्रीशन, शिक्षा , कृषि एवं जल संसाधन, वित्तीय समावेशन एवं कौशल विकास, बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर के विभिन्न सूचकांकों के प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने शत प्रतिशत संस्थागत प्रसव गर्भवती महिलाओं की नियमित जांच, शतप्रतिशत टीबी मरीजों का चिन्हीकरण स्वास्थ्य केंद्रों में बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर आदि का निर्देश दिया।आंगनबाड़ी केंद्रों पर 6 वर्ष से कम बच्चो का अधिक से अधिक नामांकन प्राथमिक विद्यालय से पास होने वाले अधिक से अधिक छात्रों का उच्च प्राथमिक विद्यालय में नामांकन सुनिश्चित किए जाने सभी विद्यालयों में शौचालय विद्युत की उपलब्धता सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया।

छोटे-छोटे कृषि लोन देकर किसानो की आय बढ़ाये

कृषि क्षेत्र में उन्होंने कृषकों को छोटे-छोटे कृषि ऋण दिए जाने का निर्देश दिया। फसलों का उत्पादन बढ़ाए जाने के लिए प्रभावी योजना तैयार कर उस पर अमल करने को कहा।
नोडल अधिकारी नीति आयोग ने ग्राम पंचायत सचिवालय सिरसिया का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को सभी ऑनलाइन सुविधाए ग्राम पंचायत सचिवालय पर ही उपलब्ध कराए जाने का निर्देश दिया। इसके उपरांत आयोजित चौपाल में ग्रामीणों से वार्ता की एवं केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा मिल रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वयन के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने राष्ट्रीय बालिका दिवस पर कन्या पूजन किया एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को चाबी दी। परिषदीय विद्यालयों की मेधावी छात्र-छात्राओं को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। इस दौरान डीएम पवन अग्रवाल मुख्य विकास अधिकारी, हिमांशु गुप्त, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार, जिला विकास अधिकारी,परियोजना निदेशक डीआरडी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिला पंचायत राज्य अधिकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Hindi News / Balrampur / Balrampur News: नीति आयोग के नोडल अधिकारी ने विभिन्न सूचकांकों के प्रगति की समीक्षा कर दिये ये निर्देश

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.