बलरामपुर

Balrampur News: सुहेलदेव वन्यजीव प्रभाग में जरवा इको टूरिज्म का शुभारंभ, दिखेंगे थारू सभ्यता के उत्पाद

Balrampur News: बलरामपुर जिले में विधायक और डीएम ने सुहेलदेव वन्यजीव प्रभाग में जरवा इको टूरिज्म का शुभारंभ किया। अब जिले में पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ-साथ थारू सभ्यता के उत्पाद दिखेंगे। तथा स्थानीय उत्पादों को एक नई पहचान मिलेगी।

बलरामपुरNov 07, 2024 / 08:24 am

Mahendra Tiwari

पर्यटन स्थल का शुभारंभ करते विधायक और डीएम

Balrampur News: बलरामपुर जिले में इको टूरिज्म पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ स्थानीय उत्पादों को एक बाजार मिलेगा। इन बाजारों में बहुत ही जल्द थारू सभ्यता के उत्पाद दिखेंगे। जिससे इन्हें एक नई पहचान मिलेगी। यह बात बलरामपुर के सदर विधायक पलटू राम नेसुहेलदेव वन्य जीव प्रभाग के रामपुर वन क्षेत्र में ईको पर्यटन स्थल का शुभारंभ करते हुए कहा।
Balrampur News: बलरामपुर जिले में सुहेलदेव वन्यजीव प्रभाग में इको टूरिज्म जरवा शुभारंभ के अवसर पर डीएम ने मौजूद थारू जनजाति की महिलाओं और लोगों को बताते हुए कहा कि पर्यटन स्थल के विकास से रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। पर्यटन स्थल में लड्डू, बाजरा, बांस की टोपी, व अन्य थारू सभ्यता के उत्पाद सहित स्थानीय उत्पादन बनाकर बिक्री किया जा सकता हैं। डीएम एवं विधायक सदर ने दारा नाला पर स्थित नेचर ब्यूटी का फीता काटकर शुभारंभ करते हुए वन विभाग के प्रयासों की सराहना की। कहा कि इको टूरिज्म पर्यटकों के लिए नया अनुभव होगा। पर्यटन स्थल के प्रचार प्रसार के लिए स्कूल के छात्रों का पर्यटन स्थल पर भ्रमण कराए जाने का निर्देश दिया।
यह भी पढ़ें

chhath puja 2024: गोंडा के इस चमत्कारिक स्थान पर धूमधाम से मनाया जाता छठ का पर्व जुटती हजारों की भीड़

विधायक बोले- जरवा क्षेत्र को मिली एक नई पहचान

विधायक बलरामपुर सदर पलटूराम ने वन विभाग के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि जरवा क्षेत्र को एक नई पहचान मिली है। इस क्षेत्र के विकास में हम सभी को सदैव प्रयास करते रहना चाहिए। डीएम एवं विधायक बलरामपुर ने जरवा के गेस्ट हाउस में स्थित चिल्ड्रंस पार्क, वॉकिंग ट्रिल, थारू सभ्यता से जुड़ी झोपड़ी तथा कैंटीन का शुभारंभ किया गया। सीमा क्षेत्र के विकास को बढ़ावा देने हेतु  कार्ययोजना बनाने का निर्देश मौजूद सभी अधिकारियों को दिया। डीएफओ डॉक्टर एम सेमरन ने कहा कि जंगल से सटे चित्तौड़गढ़ बांध को बोट वाचिंग और बर्ड वाचिंग जगह के रूप में विकसित किया जाएगा। जहां लोग जलाशय में नाव चलाकर तथा दूरबीन से मौजूद चिड़ियों को देखने का लुत्फ उठा सकेंगे।

Hindi News / Balrampur / Balrampur News: सुहेलदेव वन्यजीव प्रभाग में जरवा इको टूरिज्म का शुभारंभ, दिखेंगे थारू सभ्यता के उत्पाद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.