Balrampur News:
बलरामपुर पुलिस ने फर्जी वीजा बनाकर विदेश भेजने वाले तीन जाल साजों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दरअसल तुलसीपुर कोतवाली के गांव रेहरा के रहने वाले शकील अहमद पुत्र असगर अली ने उतरौला कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि गैण्डास बुर्जुग थाना के गांव मझौवा कुर्थुवा के रहने वाले ताहिर खान पुत्र रईस तथा इसी कोतवाली क्षेत्र के गांव नयानगर विशुनपुर के रहने वाले ताहिर अली पुत्र मुनव्वर अली ने अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर कुवैत भेजने के नाम पर उनसे 4 लाख 35 हजार रुपए ले लिया। इसके बाद फर्जी वीजा तैयार कर मेडिकल कराए जाने के नाम पर 50 हजार रुपए तथा बाद में यह कहकर की मेडिकल में फेल हो गए हैं। एक लाख रुपये और ले लिया। लेकिन जब दूतावास से वीजा का सत्यापन हुआ। तो वह फर्जी निकला। पुलिस ने जब आरोपियों को विवेचना के बाद गिरफ्तार कर पूछताछ किया तो आरोपियों ने बताया कि हम सभी लोग मिलकर वीजा बनाने का कार्य करते हैं। कुल पांच वीजा बनवाने के लिए 4 लाख 35 हजार रुपये लिए गए थे। बाद में मेडिकल कराने के नाम पर डेढ़ लाख रुपये और लिए गए। पुलिस ने वीजा बनाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले तीन लोगों मे बलरामपुर जिले के उतरौला कोतवाली के गांव नया नगर के रहने वाले ताहिर अली पुत्र मुनव्वर,गैण्डास बुजुर्ग थाना के गांव मझौवा कुर्थुवा के मोहम्मद आरिफ पुत्र रईस तथा मोहम्मद अहमद पुत्र मोहम्मद हनीफ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह जानकारी बलरामपुर पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।
इनको मिली सफलता
फर्जी वीजा बनाने वाले जालसाजों को गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक स्वतंत्र कुमार गुप्ता कांस्टेबल अजय विश्वकर्मा, सुरेंद्र कुमार और अंकित चौरसिया शामिल रहे।