Balrampur News: बलरामपुर जिले में एमएलके पीजी कॉलेज में सेनेटरी पैड एटीएम मशीन लगने जा रही है। इस मशीन में 5 रुपये का सिक्का डालकर छात्राएं आसानी से सेनेटरी पैड ले सकेंगी। विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों के माध्यम से छात्राओं को छात्राओं को महावारी के दौरान स्वच्छता बनाए रखने और सेनेटरी पैड का प्रयोग करने के लिए लगातार जागरूक किया जा रहा है। महावारी को लेकर छात्राओं में किसी तरह का संकोच न हो, इसके लिए विद्यालय में लगातार जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं। छात्राओं के लिए सेनेटरी पैड की उपयोगिता को देखते हुए एमएलके पीजी कॉलेज प्रशासन ने एटीएम लगवाने का निर्णय लिया है। इसके लिए महाविद्यालय ने मुंबई की एक संस्था से बात की है। प्रयोग के रूप में एक एटीएम के लिए संस्था को धनराशि भी भेज दी गई है। जल्द ही तीन अन्य एटीएम के लिए भी डिमांड भेजी जाएगी।
यह भी पढ़ें