Balrampur News: मूलत: सीतापुर जिले के रामपुर कला थाना क्षेत्र के गांव ताजपुर के रहने वाले अमित यादव वर्ष 2011 में सिपाही में भर्ती हुए थे। हेड कांस्टेबल पद पर प्रमोशन होने के बाद बलरामपुर जिले सादुल्लाह नगर थाने में उसकी तैनाती हुई थी। इस समय सीतापुर में ट्रेनिंग चल रही थी। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद वह मंगलवार की रात बाइक से लौट रहा था। श्रावस्ती जिले के सोनवा थाना के गांव रतनपुर के पास वह सड़क के किनारे घायल अवस्था में पड़ा मिला। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल सिपाही को बहराइच मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने परिजनों को सूचना देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें