Balrampur News:
बलरामपुर जिले के सुदर्शन जोत गांव में पूर्व जिला पंचायत सदस्य की हत्या और लूट के मामले में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान सीतापुर जिले के तंबौर थाना क्षेत्र के रहने वाले एक बदमाश को हाफ एनकाउंटर के दौरान गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि बच्छराज ने अपने तीन साथियों के साथ वारदात को अंजाम दिया था। बछराज को पुलिस ने बलरामपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां पर उसका इलाज चल रहा है। पुलिस उसके अन्य साथियों की तलाश कर रही है।
एसपी बोले- मुठभेड़ में एक बदमाश घायल अन्य आरोपियों के बारे में हो रही पूछताछ
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि गत मंगलवार की रात चोरों ने सुदर्शन जोत नेबोरिया निवासी अखिलेश बहादुर सिंह के घर में छत के रास्ते घुसकर उनकी मां सरोज सिंह की हत्या कर दी थी। चोरों ने करीब 3 लाख की नकदी और 7 लाख के जेवर लूट ले गए थे। घटना का खुलासा खुलासा करने के लिए पुलिस की पांच टीमें लगाई गई थी। रविवार को पुलिस टीम ने नेपाल सीमा पर स्थित जारवा कोतवाली में मुठभेड़ के दौरान घटना के आरोपी बच्छराज को गिरफ्तार किया है। हिस्ट्रीशीटर आरोपी पुलिस टीम को देखते हुए फायरिंग कर रहा था। बचाव में पुलिस ने गोली चलाई तो आरोपी घायल हो गया। आरोपी के पास से लूट का सामान भी मिला है। घटना में शामिल अन्य आरोपियों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है।