Balrampur News: बलरामपुर के डीएम पवन अग्रवाल ने भूमि विवादों एवं राजस्व वादों में कमी लाने के लिए एक नई पहल शुरू की है। स्वयं सहायता समूहों को गांव स्तर पर रोजगार मुहैया कराने के लिए अभिनव पहल करते हुए जिले में सीमा स्तम्भों के निर्माण कार्य की जिम्मेदारी स्वयं सहायता समूहों को सौंपी है। बताते चलें कि जिले में 1934 सीमा स्तम्भों का निर्माण कार्य स्वयं सहायता समूहों द्वारा किया जा रहा है। जिले में 5381 सीमा स्तम्भों लगाये जाने थे। जिसमें से 3447 सीमा स्तम्भ पहले से लगे हुए हैं। स्वयं सहायता समूहों द्वारा बनाए गए सीमा स्तम्भों को लगाने का कार्य शुरू भी हो गया है। निर्माण किये जाने वाले सीमा स्तम्भों में सदर तहसील में 461, तुलसीपुर में 1139 व तहसील उतरौला में 334 सीमा स्तम्भ सहित कुल 1934 सीमा स्तम्भ शामिल हैं।
यह भी पढ़ें