Balrampur News:
बलरामपुर के डीएम ने आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण न किए जाने पर नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि शासन की मंशानुरूप शिकायतों का निस्तारण नहीं किया गया। बल्कि सरसरी तौर पर निस्तारण किया गया है।
डीएम आईजीआर एस पर माह दिसंबर 2024 की मूल्यांकन रिपोर्ट की समीक्षा की कर रहे थे। जिसमें पाया गया कि कतिपय अधिकारियों ने आइजीआरएस पोर्टल पर संदर्भों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण नहीं किया जा रहा है। एवं प्रकरणों का सरसरी तौर पर निस्तारण कर दिया जा रहा हैं।
इन अधिकारियों को जारी किया नोटिस
डीएम ने निस्तारण में लापरवाही बरतने वाले 20 अधिकारियों बाल विकास परियोजना अधिकारी हरैया सतघरवा, तहसीलदार बलरामपुर, जिला पूर्ति अधिकारी , बाल विकास परियोजना अधिकारी रेहरा बाजार, अधिशासी अभियंता सिंचाई बलरामपुर खंड 3, औषधि निरीक्षक बलरामपुर, पूर्ति निरीक्षक तुलसीपुर, तहसीलदार तुलसीपुर , प्रभारी चिकित्साधिकारी तुलसीपुर, पचपेड़वा , श्रीदत्तगंज, खंड शिक्षा अधिकारी बलरामपुर , खंड शिक्षा अधिकारी हरैया सतघरवा, बाल विकास परियोजना अधिकारी पचपेड़वा, बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीदत्तगंज ,बाल विकास परियोजना अधिकारी उतरौला, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक बलरामपुर, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी, अधिशासी अभियंता जल निगम नगरीय का स्पष्टीकरण तलब किया है। संबंधित अधिकारियों द्वारा तीन दिवस के भीतर स्पष्टीकरण प्रस्तुत किया जाएगा। स्पष्टीकरण संतोषजनक न पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई के लिए उच्च स्तर पर रिपोर्ट भेजी जाएगी।