बलरामपुर

Balrampur News: एक दिन की डीएम बनी अन्विता पांडे, जनता की सुनी समस्याएं

Balrampur News: एक दिन की डीएम बनी अन्विता पांडे ने जनता की समस्याओं को कहां कि महिलाएं आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़े।

बलरामपुरOct 11, 2024 / 09:18 pm

Mahendra Tiwari

एक दिन की डीएम बनी छात्रा

Balrampur News: महिलाओं तथा बच्चों की सुरक्षा, सम्मान तथा स्वावलम्बन के लिए शारदीय नवरात्र के पर्व पर मिशन शक्ति के विशेष अभियान के तहत कलेक्ट्रेट सभागार बलरामपुर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें एक दिन के लिए सांकेतिक जिलाधिकारी अन्विता पाण्डेय एवं सांकेतिक मुख्य विकास अधिकारी रोली वर्मा को भूमिका निर्वहन का दायित्व सौपा गया।
Balrampur News: शारदीय नवरात्र के अवसर पर एक दिन की डीएम बनी अन्विता पांडे ने जनता की समस्याओं को सुना। इस अवसर पर महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य), पति की मृत्युपरान्त निराश्रित महिला पेंशन योजना के लाभार्थियों से जिलाधिकारी पवन अग्रवाल एवं मुख्य विकास अधिकारी हिमाशु गुप्त ने संवाद किया। इस दौरान मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना कोविड एवं सामान्य के अनाथ बच्चों को सांकेतिक जिलाधिकारी अन्विता पांडे द्वारा स्कूल बैग, पेन, कॉपी, पानी का बॉटल, जी के की पुस्तक वितरित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित समस्त लाभार्थी बच्चे जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी से वार्ता करके प्रसन्नता व्यक्त की गयी। इस अवसर पर छात्रा अन्विता पांडे ने कहा कि सभी महिलाएं आत्मविश्वास के साथ सभी सफलताएं हासिल करें।

Balrampur News: इन अधिकारियों की रही मौजूदगी

अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रता श्रीवास्ताव, उपायुक्त स्वतः रोजगार बलरामपुर, जिला विद्यालय निरीक्षक बलरामपुर, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, बलरामपुर, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी बलरामपुर, जिला सूचना अधिकारी, विधि सह परिवीक्षा अधिकारी उपस्थित रहें।

संबंधित विषय:

Hindi News / Balrampur / Balrampur News: एक दिन की डीएम बनी अन्विता पांडे, जनता की सुनी समस्याएं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.