Balrampur News: शारदीय नवरात्र के अवसर पर एक दिन की डीएम बनी अन्विता पांडे ने जनता की समस्याओं को सुना। इस अवसर पर महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य), पति की मृत्युपरान्त निराश्रित महिला पेंशन योजना के लाभार्थियों से जिलाधिकारी पवन अग्रवाल एवं मुख्य विकास अधिकारी हिमाशु गुप्त ने संवाद किया। इस दौरान मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना कोविड एवं सामान्य के अनाथ बच्चों को सांकेतिक जिलाधिकारी अन्विता पांडे द्वारा स्कूल बैग, पेन, कॉपी, पानी का बॉटल, जी के की पुस्तक वितरित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित समस्त लाभार्थी बच्चे जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी से वार्ता करके प्रसन्नता व्यक्त की गयी। इस अवसर पर छात्रा अन्विता पांडे ने कहा कि सभी महिलाएं आत्मविश्वास के साथ सभी सफलताएं हासिल करें।