Balrampur News: बलरामपुर और सिद्धार्थनगर जिले के रहने वाले लोग जगन्नाथ पुरी की यात्रा पर गए थे। श्रद्धालु चारों धाम की यात्रा कर वापस लौट रहे थे। अचानक उड़ीसा प्रांत के बालेश्वर जिले के जलेश्वर के पास बस गहरी खाई में पलटने से बलरामपुर व सिद्वार्थनगर के दो-दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। वहीं दस लोगो की हालत गंभीर बनी है। सभी घायलों का इलाज उड़ीसा में चल रहा है। घटना की जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी मृतकों के परिवार से मिलने पहुंचे थे। अपर पुलिस अधीक्षक नम्रता श्रीवास्तव ने बताया कि बस संख्या यूपी0 51 एटी – 6297 डुमरियागंज सिद्धार्थनगर से विभिन्न तीर्थ स्थलों का भ्रमण करते हुए उड़ीसा प्रान्त के बाबा भुनेश्वर नाथ, कोणार्क, जगन्नाथपुरी की यात्रा करके लौट रही थी। रास्ते में उड़ीसा के जनपद बालासोर में पलट गयी। जिसमें बलरामपुर जिले के रहने वाले राजेश मिश्रा और कमला देवी की मौत हो गई है। जबकि इस हादसे में 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
सभी घायलों का इलाज जनपद बालासोर (उड़ीसा) में चल रहा है।