बलरामपुर

Balrampur accident: कोहरे के कारण खड़े ट्राला से रोडवेज बस टकराई एक की मौत पांच घायल, मची चीख पुकार

Balrampur accident: बलरामपुर सिद्धार्थ नगर नेशनल हाईवे, NH-730 पर भीषण कोहरे के कारण रोडवेज बस खड़ी ट्राला से टकरा गई। जिसमें एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई है। जबकि पांच यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

बलरामपुरNov 04, 2024 / 01:17 pm

Mahendra Tiwari

दुर्घटना के बाद क्षतिग्रस्त रोडवेज बस

Balrampur accident: बलरामपुर सिद्धार्थ नगर नेशनल हाईवे पर सोमवार की सुबह खड़े ट्राला से रोडवेज बस टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बस के एक साइड के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद की पुकार मच गई। दुर्घटना में एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई है। जबकि बस में सवार पांच अन्य यात्री घायल हो गए हैं। इनमें से दो यात्रियों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। जबकि तीन लोगों का गैसड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज चल रहा है।
Balrampur accident: बलरामपुर सिद्धार्थ नगर नेशनल हाईवे पर कोहरे के कारण सोमवार की सुबह करीब 5 बजे के आसपास खड़े ट्राला से बलरामपुर डिपो की रोडवेज बस टकरा गई। यह हादसा बलरामपुर बढ़नी मार्ग पर गैसड़ी थाना क्षेत्र के रजडेरवा चौराहे के पास हुआ। रोडवेज बस बलरामपुर से बढ़नी की तरफ जा रही थी। बस सामने से आ रही कार और सड़क के किनारे खड़े से ट्राला से टकरा गई। दुर्घटना में बस के एक साइड का हिस्सा पूरी तरह से उजड़ गया। बस में कुल 40 यात्री सवार थे। इस भीषण सड़क हादसे में शोहरतगढ़ तुलसियापुर की रहने वाली उर्मिला 50 वर्ष उनके पति रामनिवास, नेपाल सांवरी के रहने वाले विष्णु 35 वर्ष, सिद्धार्थ नगर जिले के सनी 32 वर्ष और राजेश 33 वर्ष घायल हो गए हैं। सभी घायलों को गैसड़ी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। यहां पर प्राथमिक उपचार के बाद
उर्मिला, रामनिवास और विष्णु को मेमोरियल हॉस्पिटल बलरामपुर रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान उर्मिला की मौत हो गई। सीएचसी अधीक्षक डॉ. अरविंद कुमार ने बताया की तीन लोगों को हल्की चोटें आई थी। उन्हें इलाज के बाद घर भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें

crime news: जब तुम्हारी उम्र ज्यादा हो जाएगी तब शादी कर लूंगा यह कहकर 8 साल तक किशोरी से दुष्कर्म, न्यूड सीन बनाकर ब्लैकमेल

प्रभारी निरीक्षक बोले- पुलिस टीम मौके पर मौजूद कार्रवाई की जा रही

गैसड़ी थाना के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया है। घायलों को तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां से तीन लोगों को बलरामपुर मेमोरियल अस्पताल रेफर कर दिया गया था। जहां पर इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई। अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Balrampur / Balrampur accident: कोहरे के कारण खड़े ट्राला से रोडवेज बस टकराई एक की मौत पांच घायल, मची चीख पुकार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.