Balrampur accident: बलरामपुर सिद्धार्थ नगर नेशनल हाईवे पर कोहरे के कारण सोमवार की सुबह करीब 5 बजे के आसपास खड़े ट्राला से बलरामपुर डिपो की रोडवेज बस टकरा गई। यह हादसा बलरामपुर बढ़नी मार्ग पर गैसड़ी थाना क्षेत्र के रजडेरवा चौराहे के पास हुआ। रोडवेज बस बलरामपुर से बढ़नी की तरफ जा रही थी। बस सामने से आ रही कार और सड़क के किनारे खड़े से ट्राला से टकरा गई। दुर्घटना में बस के एक साइड का हिस्सा पूरी तरह से उजड़ गया। बस में कुल 40 यात्री सवार थे। इस भीषण सड़क हादसे में शोहरतगढ़ तुलसियापुर की रहने वाली उर्मिला 50 वर्ष उनके पति रामनिवास, नेपाल सांवरी के रहने वाले विष्णु 35 वर्ष, सिद्धार्थ नगर जिले के सनी 32 वर्ष और राजेश 33 वर्ष घायल हो गए हैं। सभी घायलों को गैसड़ी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। यहां पर प्राथमिक उपचार के बाद
उर्मिला, रामनिवास और विष्णु को मेमोरियल हॉस्पिटल बलरामपुर रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान उर्मिला की मौत हो गई। सीएचसी अधीक्षक डॉ. अरविंद कुमार ने बताया की तीन लोगों को हल्की चोटें आई थी। उन्हें इलाज के बाद घर भेज दिया गया है।
उर्मिला, रामनिवास और विष्णु को मेमोरियल हॉस्पिटल बलरामपुर रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान उर्मिला की मौत हो गई। सीएचसी अधीक्षक डॉ. अरविंद कुमार ने बताया की तीन लोगों को हल्की चोटें आई थी। उन्हें इलाज के बाद घर भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें