बलरामपुर

Balrampur Accident बलरामपुर सिद्धार्थ- नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, बस से टकराई कार दो की मौत, तीन घायल

Balrampur Accident: बलरामपुर- सिद्धार्थ नगर नेशनल हाईवे पर कार और रोडवेज बस की भीषण टक्कर में चालक समेत दो लोगों की मौत हो गई है। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

बलरामपुरNov 03, 2024 / 08:22 am

Mahendra Tiwari

दुर्घटना के बाद क्षतिग्रस्त कार

Balrampur Accident: बलरामपुर सिद्धार्थ नगर नेशनल हाईवे पर पंजाब के मोहाली से भैया दूज मनाने घर जा रहे दो नेपाली नागरिकों की रोडवेज बस और कार की भीषण टक्कर से मौत हो गई है। घटना में एक महिला सहित तीन नेपाली घायल है। घायलों को बलरामपुर के जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
Balrampur Accident: बलरामपुर जिले के पचपेड़वा थाना क्षेत्र के रामनगर गांव के पास बलरामपुर सिद्धार्थ नगर नेशनल हाईवे एनएच 730 पर बढ़नी की तरफ से आ रही रोडवेज बस और कार में भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी, कि कार के परखच्चे उड़ गए। रोडवेज बस सड़क से नीचे खाई में उतर गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया। कार से चालक को कार को काटकर निकलना पड़ा। इस सड़क हादसे में एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि कार चालक ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचते ही दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें

Gonda News: सरकारी स्कूल के पास संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव, गांव में फैली सनसनी

एसपी बोले- सभी लोग नेपाल के रहने वाले

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कार सवार सभी मोहाली पंजाब से अपने घर नेपाल भैया दूज मनाने जा रहे थे। दुर्घटना में कार सवार अनिल सपकोरा की मौके पर ही मौत हो गई। कार चालक दिनेश बेलबासे को गंभीर अवस्था में कार से निकाल कर सीएचसी पचपेड़वा भेजा गया। जिनकी अस्पताल में मौत हो गई है। कार में सवार टेक बहादुर वा उनकी पत्नी धनकला वा मृतक चालक बेलबासे पुत्र कुमार मधु बेलबासे घायल हो गए हैं। टेक बहादुर वा धनकला को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। सभी का इलाज चल रहा है। बताया कि कार में सवार सभी लोग नेपाल के कपिलवस्तु जिले के रहने वाले थे। बस में किसी को चोटे नहीं आई है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Balrampur / Balrampur Accident बलरामपुर सिद्धार्थ- नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, बस से टकराई कार दो की मौत, तीन घायल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.