scriptबकरीद पर मुल्क व आवाम के सलामती की मांगी गई दुआ, गले मिलकर दी बधाई | Patrika News
बलरामपुर

बकरीद पर मुल्क व आवाम के सलामती की मांगी गई दुआ, गले मिलकर दी बधाई

ईद-उल-अजहा का पर्व बलरामपुर में धूमधाम से मनाया जा रहा है।

बलरामपुरAug 22, 2018 / 01:05 pm

आकांक्षा सिंह

balrampur
1/5

जिले भर के ईदगाहों तथा मस्जिदों में अकीदत के साथ अदा की गई।

balrampur
2/5

नमाज के बाद एक दूसरे से गले मिलने तथा बधाइयां देने का सिलसिला पूरे दिन चलता रहा।

balrampur
3/5

परिचितों तथा मेहमानों को दावत देने का सिलसिला पूरे दिन चला। लोगों ने एक दूसरे के घर जाकर सिवईयां तथा अन्य व्यंजनों का लुत्फ उठाया और मुबारकवाद दी।

balrampur
4/5

यहां बड़ी संख्या में लोगों का जमावड़ा देखने को मिला।

balrampur
5/5

अराजकतत्वों पर नजर रखने के लिए कई स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे।

Hindi News / Photo Gallery / Balrampur / बकरीद पर मुल्क व आवाम के सलामती की मांगी गई दुआ, गले मिलकर दी बधाई

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.