5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

catch_icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

Wife murdered by knife: पति-पत्नी ने एक-दूसरे को मारे थप्पड़, फिर पति ने चाकू मारकर बिस्तर पर सुलाया, सुबह मौत

Wife murdered by knife: रात में खाना खाने के दौरान पत्नी ने कहा था कि कोई काम नहीं करते हो, सिर्फ घूमते रहते हो, इसी बात पर दोनों के बीच हो गया था विवाद, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

2 min read
Google source verification
Wife murdered by knife: पति-पत्नी ने एक-दूसरे को मारे थप्पड़, फिर पति ने चाकू मारकर बिस्तर पर सुलाया, सुबह मौत

Murder accused arrested

बलरामपुर. रनहत चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मकरो के हेंठपारा में नशे में हुए घरेलू विवाद के दौरान पति ने पत्नी पर चाकू से हमला कर दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई तो पति उसे अस्पताल ले जाने की बजाय पूरी रात घर में ही बिस्तर पर सुला दिया। इससे अगले दिन सुबह उसकी मौत (Wife murdered by knife) हो गई। इस मामले में रनहत चौकी पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।

बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के रनहत चौकी अंतर्गत ग्राम मकरो हेंठपारा निवासी विनोद बरगाह पिता श्रीमान बरगाह ३५ वर्ष व उसकी पत्नी प्रमिला बरगाह ने 15 मार्च की सुबह गांव में अलग-अलग स्थानों पर शराब पी थी। इसके बाद शाम को 6.30 बजे दोनों घर पहुंचे। इनके बच्चे दादा-दादी के घर में थे।

पति विनोद खाना खाने के लिए चाकू से प्याज काट रहा था, इसी दौरान प्रमिला ने उसे कहा कि कुछ काम नही करते हो, दिन भर घूमते रहते हो। इस बात को लेकर दोनों में बहस (Wife murdered by knife) शुरू हो गई।

इसी बीच पति ने उसे एक थप्पड़ मार दिया, इससे वह कुछ दूर जाकर गिर गई। फिर वह भी उठी और पति को मारने लगी। इस पर विनोद ने उसका बाल पकडक़र दो-तीन थप्पड़ और मार दिया।

यह भी पढ़ें:Brutally beaten: रास्ते में पंक्चर हो गई कार, फिर मौके पर पहुंचे 7 बदमाशों ने इतना मारा कि चला गया कोमा में

सिर दीवार से टकराया फिर चाकू से किया हमला

इसके बाद उसके सिर को पकडक़र दीवार पर रगडऩे लगा, इससे उसकी माला व चुडिय़ां टूटकर गिर गईं व सिर में चोट लगी। इसी बीच मौका पाकर प्रमिला उसे मारने के लिए दौड़ी तो पति ने उस पर चाकू से वार (Wife murdered by knife) कर दिया, इससे उसे गर्दन के ऊपर ठुड्डी पर गहरी चोट लगी और खून निकलने लगा।

यह भी पढ़ें:Ambikapur MIC: Video: ये है महापौर मंजूषा भगत की एमआईसी, 5 पुराने और 5 नए पार्षदों को किया शामिल

Wife murdered by knife: अस्पताल ले जाने की बजाय सुला दिया

पत्नी प्रमिला पर हमला (Wife murdered by knife) करने के बाद आरोपी विनोद उसे जख्मी हालत में ही छोडक़र पिता के घर चला गया। इसके बाद रात 9 बजे वापस लौटा तो पत्नी दर्द से कराह रही थी।

यह देखकर भी आरोपी उसे अस्पताल ले जाने की बजाय घर में ही बिस्तर पर सुला दिया, रात भर इसी अवस्था में पड़े रहने से सुबह उसकी मौत हो गई। इस मामले में जांच के बाद रनहत चौकी पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।