करौंधा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सोनपुर के पड़ीपा निवासी 38 वर्षीय सावित्री मार ने शुक्रवार को पति तहलू सिंह मार व गांव के 4 मजदूरों के साथ अपने घर छप्पर का मरम्मत कार्य किया। इसके बाद रात में पति शराब के नशे में भोजन करने बैठा। खाने के दौरान उसने कहा कि चावल नहीं पका है।
इसके बाद वह पत्नी से विवाद करने लगा। जब पत्नी ने दिन का बचा हुआ चावल खाने को कहा तो पति भडक़ गया और उसकी पिटाई शुरु कर दी। हो-हल्ला सुनकर पड़ोस के लोग पहुंचे और समझाइश देकर चले गए। कुछ देर बाद तहलू ने फिर पत्नी की पिटाई शुरु कर दी।
इस दौरान उसकी 13 वर्षीय बेटी पूजवंती ने बीच-बचाव किया तो उसको भी पीटा। मारपीट के दौरान पति ने पत्नी को तेज धक्का दे दिया इससे वह दरवाजे के चौखट से टकरा कर गिर गई और गंभीर चोट लगने से बेहोश हो गई।
सुबह लेकर पहुंचे अस्पताल, हो गई मौत
मां को बेहोशी की हालत में देख बेटी ने गांव में रहने वाले अपने मामा बिरसाय को घटना की जानकारी दी। रात में बारिश व कोई साधन नहीं मिलने के कारण बेहोश सावित्री को अस्पताल नहीं ले जाया जा सका।
शनिवार की सुबह करीब 9 बजे जब परिजन सावित्री को लेकर कुसमी अस्पताल पहुंचे तो जांच पश्चात चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर अस्पताल पहुंचे करौंधा थाना प्रभारी दुवेंद्र सिंह टेकाम ने परिजनों का बयान दर्ज कर पीएम पश्चात शव परिजनों को सौंप दिया।
अक्सर करता था मारपीट
बताया जा रहा है कि तहलू शराब के नशे में अक्सर पत्नी की पिटाई करता था। इससे तंग आकर वह कई बार अपने मायके झारखंड चली जाती थी, लेकिन आरोपी यह कहकर अपने साथ ले आता था कि अब वह कभ्ीा मारपीट नहीं करेगा।