गौरतलब है कि इन दिनों सरगुजा संभाग में कड़ाके की ठंड (Weather updates) पड़ रही है। पिछले 2 दिनों से सरगुजा, सूरजपुर व बलरामपुर में घना कोहरा छा रहा है। मंगलवार की सुबह 12 बजे तक कोहरा रहा। कोहरा छंटने के बाद सूर्य की किरणें बाहर निकलीं, इसके बावजूद भी ठंडी हवा चली। इससे लोग ठिठुरते नजर आए।
घने कोहरे (Weather updates) की वजह से सभी काम प्रभावित हुए। स्कूलों में बच्चों की संख्या बहुत ही कम रही। यात्री बस एवं अन्य गाडिय़ां निर्धारित समय से आधे घंटे लेट चलीं। कार्यालयों में भी 11 बजे तक सन्नाटा पसरा रहा, इसके बाद ही कुछ लोग पहुंचे।
यह भी पढ़ें